Advertisement

Updated April 7th, 2021 at 22:26 IST

बंगाल में ओवैसी की 'हुंकार' : AIMIM ने बंगाल की सात सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। बंगाल चुनाव में ओवैसी ने अपने 7 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। बंगाल चुनाव में ओवैसी ने अपने 7 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। सातों मुस्लिम बहुल सीटों से किस्मत आजमा रहे हैं। और इन पर 10 अप्रैल को मतदान है। यानी ओवैसी ने ममता के गढ़ में अपने उम्मीदवार उतारकर ये अहसास कराने की कोशिश की है कि वो अगर बिहार में उलटफेर कर सकते हैं तो बंगाल में भी कर सकते हैं।

बंगाल में सत्ता की लड़ाई चरम पर है। ममता मुस्लिम वोटरों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। लेकिन, ओवैसी ने चौथे चरण में उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। चौथे चरण में 10 अप्रैल को वोटिंग होगी। AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने जिन 7 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। उन सभी सीटों पर 10 अप्रैल को ही वोटिंग होगी।

पश्चिम बंगाल की इन सात सीटों से चुनाव लड़ेंगे AIMIM के उम्मीदवार

  • ईथर सीट- मोफक्करुल इस्लाम
  • जालंगी सीट- अलसौकत जमान
  • सागरदिघी सीट- नूरे महबूब आलम
  • भरतपुर सीट- सज्जाद होसैन
  • मालतीपुर सीट- मौलाना मोतिउर रहमान
  • रतुआ सीट- सईदुर रहमान
  • आसनसोल उत्तर सीट- दानिश अज़ीज़

जाहिर है ओवैसी की नज़र मुस्लिम वोटों पर है। और चौथे चरण में जिन जिलों में चुनाव हो रहे हैं। उनमें ज्यादातर मुस्लिम बहुल हैं। बता दें, मुर्शिदाबाद में 66%, मालदा में 51% और उत्तर दिनाजपुर में 50% मुसलमान हैं। अब ऐसे में ममता की बौखलाना लाजिमी है।

ऐसे में पश्चिम बंगाल के सीएम  ममता बनर्जी ने कहा ओवैसी बीजेपी का एजेंट है। या मुसलमानों एक हो जाओ, मिलकर वोट करो। ममता बनर्जी हमला करते हु AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर बीजेपी से पैसे लेकर राज्य में प्रचार करने का आरोप लगाया। ममता ने कहा, 'एक आदमी हैदराबाद से बीजेपी से पैसे लेकर बंगाल आया है। आप लोग उसे यहां अनुमति मत दो।'

दरअसल, पहले तीन चरण में ममता का सीधा मुकाबला बीजेपी से था। बीजेपी ने उन्हें कांटे की टक्कर दी अब आगे के चरण में कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन से भी सामना होना है। बीजेपी को इस बात का अहसास है। इसीलिए पीएम मोदी के निशाने पर सीधे ममता हैं।
 

यह भी पढ़ें -ममता बनर्जी का नंदीग्राम से जीत का दावा; ओवैसी पर लगाया 'बीजेपी से पैसे लेकर' बंगाल में प्रचार करने का आरोप

Advertisement

Published April 7th, 2021 at 22:26 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
File Photo of PM Narendra Modi
1 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo