Advertisement

Updated May 12th, 2019 at 10:42 IST

LIVE: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान आज, 7 राज्यों की 59 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

लोकसभा चुनाव के  छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।  आज कई दिग्गजों की किस्मत ईवीवएम में कैद हो जाएगी। इस चुनाव में तमाम दिग्गजों की किस्मत दांव पर होगी।  अखिलेश, मेनका, शीला दीक्षित समेत तमाम दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी।

यहां देखें LIVE UPDATE

 

UPDATE @ 10.38 AM

  • वोट डालने के बाद बोले CM केजरीवाल- नफ़रत और ज़हर फैलाने वालों को और दिल्ली के काम रोकने वालों को वोट मत देना। आपका वोट देश बदल सकता है

UPDATE @ 10.30 AM

 

  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल परिवार के साथ दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में वोट डालने के लिए पहुंचे

UPDATE @ 10.21 AM

 

  • नई दिल्ली में वोट देने के बाद बोले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नफरत फलाई, मैंने प्यार की बात की।

UPDATE @ 10.14 AM

  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने दी जानकारी- 'हरियाणा में अभी तक 8.3 प्रतिशत हुआ मतदान'

UPDATE @ 10.02 AM

  • नई दिल्ली के औरंगजेब लेन रोड स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, साथ दिखे कांग्रेस नेता अजय माकन

UPDATE @ 09.45 AM

  • दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी

UPDATE @ 09.40 AM

  • पश्चिम बंगाल में भाजपा उम्मीदवार भारती घोष के साथ हुई धक्का मुक्की, TMC कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

UPDATE @ 09.35 AM

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

UPDATE @ 09.25 AM

  • रिपब्लिक भारत से बातचीत में बोले दिनेश लाल यादव- 'मैं आजमगढ़ से सांसद बनने नहीं आया था, आजाद होने के बाद भी लोगों को गुलाम बनाकर रखा है'

UPDATE @ 09.15 AM

  • मतदान करने पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, देखें राष्ट्रपति भवन से तस्वीरें

UPDATE @ 09.00 AM

  • रिपब्लिक भारत से बातचीत में बंगाल हिंसा पर बोले बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान- लोकतंत्र का गला घोंटा गया है , ममता बनर्जी समझ लें , उनकी सरकार उखड़ने वाली है'

UPDATE @ 08.46 AM

 

  • रिपब्लिक भारत से बातचीत में बोले पूर्वी दिल्ली से BJP उम्मीदवार गौतम गंभीर - 'दिल्ली को वो ही वादे करेंगे, जिन्हें पूरा कर सकें, ऐसे वादे नहीं करंगे जो पूरे नहीं कर पाएं'

UPDATE @ 08.39 AM

  • रिपब्लिक भारत से बातचीत में बोले बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान- भोपाल से साध्वी प्रज्ञा भारी बहुमत के साथ जीतेगी और बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों पर विजय होगी। हिन्दु आतंकवाद नाम का गलत शब्द बनाया गया , साध्वी को यातना दी गई, कानून का दूरूपयोग किया गया 

UPDATE @ 08.25 AM

  • उत्तर पूर्वी दिल्ली से BJP प्रत्याशी मनोज तिवारी बोले- 'दिल्ली को सजाना है, देश बचाना है, 30-35 वोटों के लिए विरोधी लगे हुए हैं , सब मतदान करें , देश को सुरक्षित रखें'

UPDATE @ 08.22AM

  • उत्तर पूर्वी दिल्ली से BJP प्रत्याशी मनोज तिवारी बोले- 'मतदान करने जा रहा हूं, मुझे गर्व है मैं पूर्वांचल का रहने वाला हूं, पूरी तरह से मैं दिल्ली का बेटा हूं , सेवक हूं'

UPDATE @ 08.05 AM

  • मतदान करने से पहले पूजा अर्चना करते हुए दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी

UPDATE @ 07.57 AM

  • दिल्ली के एक मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे पूर्वी दिल्ली से लोकसभा के बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर

UPDATE @ 07.47 AM

  • दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी- 'ये चुनाव राष्ट्रीय मुद्दा पर होगा और यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत होगी'

UPDATE @ 07.35 AM

गुरूग्राम में मतदान करने के लिए पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली

UPDATE @ 07.25 AM

  • बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- 'मैंने लोकतंत्र का त्योहार मनाने के लिए अपना वोट डाला है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे बाहर जाएं और मतदान करें'

UPDATE @ 07.17 AM

  • भोपाल में एक पोलिंग बूथ में मतदान करने पहुंची बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

UPDATE @ 07.15 AM

  • भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने की पूजा अर्चना

UPDATE @ 07.12 AM

  • पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में दो बीेजेपी नेताओं पर हमला​​​​​​​

UPDATE​​​​​​​ @ 07.03 AM

  • बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और दिल्ली में छठे चरण के मतदान में 59 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान शुरू हो गया है।

 

Advertisement

Published May 12th, 2019 at 07:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Eknath Shind
1 घंटे पहलेे
Azam Khan
1 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo