Advertisement

Updated September 20th, 2021 at 17:13 IST

महात्मा गांधी की राखी सावंत से तुलना करने मचा बवाल, कांग्रेस ने यूपी विधानसभा अध्यक्ष के बयान पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने रविवार को कहा कि अगर कोई केवल कम कपड़े पहनने से महान बन जाता, तो बॉलीवुड कलाकार 'राखी सांवत महात्मा गांधी से भी महान बन गई होतीं'।  

Reported by: Vineeta Mandal
UP Speaker Irks Linking Rakhi Sawant and Mahatma Gandhi Congress Fumes At insult
UP Speaker Irks Linking Rakhi Sawant and Mahatma Gandhi Congress Fumes At insult | Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे जोर-शोर से जुटी हुई है।  यूपी के चुनावी मैदान में सभी पार्टियों से बड़े-बड़े राजनेता उतर चुके हैं। ऐसे में नेताओं के बोल भी अभी से बिगड़ने लगे हैं। पक्ष और विपक्ष दोनों लगातार एक-दूसरे पर हमला बोल रही है। यूपी चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने एक विवादस्पद टिप्पणी किया है, जिसे लेकर पूरे अब सियासी गलियारे में घमसान मचा हुआ है।  

दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने रविवार को कहा कि अगर कोई केवल कम कपड़े पहनने से महान बन जाता, तो बॉलीवुड कलाकार 'राखी सांवत महात्मा गांधी से भी महान बन गई होतीं'।  हालांकि बयान पर बढ़ते विवाद को देखते हुए उन्होंने  सोशल मीडिया पर इसे लेकर सफाई दिया। 

इसे भी पढ़ें- CM योगी का विपक्ष पर वार, कहा-'बीजेपी जाति की राजनीति नहीं करती'

बता दें कि हृदय नारायण दीक्षित ने उन्नाव के बांगरमऊ में हाल में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 'प्रबुद्ध सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा, "मेरा मानना है कि किसी विषय पर किताब लिखने-पढ़ने से कोई व्यक्ति प्रबुद्ध नहीं हो जाता। अगर ऐसा होता तो मैंने कम से कम 6,000 पुस्तकें पढ़ी हैं। मगर मैं इतने वर्षों में प्रबुद्ध व्यक्ति नहीं बन पाया। गांधी जी कम कपड़े पहनते थे, वह सिर्फ एक धोती लपेटते थे और देश उन्हें बापू कहता था। अगर कोई व्यक्ति कम कपड़े पहन कर बड़ा बन सकता है, तो राखी सावंत महात्मा गांधी से बड़ी हो जाती।"

इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दीक्षित ने रविवार देर रात ट्वीट कर सफाई दी।

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'सोशल मीडिया पर कुछ मित्र मेरे भाषण के एक वीडियो अंश को अन्यथा अर्थों के संकेत के साथ प्रसारित कर रहे हैं। वास्तव में यह उन्नाव के प्रबुद्ध सम्मेलन में मेरे भाषण का अंश है, जिसमें सम्मेलन संचालक ने मेरा परिचय देते हुए मुझे प्रबुद्ध लेखक बताया था।'

उन्होंने कहा "मैंने इसी बिंदु से बात आगे बढ़ते हुए कहा था कि कुछ पुस्तकों और लेखों के लिखने से ही कोई प्रबुद्ध नहीं हो जाता। महात्मा गांधी कम कपड़े पहनते थे। देश ने उन्हें 'बापू' कहा, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं राखी सावंत भी गांधी जी हो जाएंगी।" दीक्षित ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मित्रगण मेरे भाषण को वास्तविक संदर्भ में ही ग्रहण करने की कृपा करें।'

हृदय नारायण दीक्षित की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपिता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना बीजेपीऔर आरएसएस की आदत बन गई है।  बयान के लिए कोई पश्चाताप नहीं दिखाता है कि वे गांधीजी से कितनी नफरत करते हैं।' कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, 'गांधीजी के हत्यारों की प्रशंसा करना दर्शाता है कि बीजेपी-आरएसएस में कितना जहर है।'

समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन ने भी महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी पर अपना विरोध जताया। उन्होंने कहा, 'स्पीकर ने न सिर्फ गांधी का अपमान किया, बल्कि कपड़ों पर टिप्पणी कर महिलाओं का भी अपमान किया। यह देश की हर लड़की का अपमान है। हम सभी जानते हैं कि उन्हें गांधी की विचारधारा पसंद नहीं है लेकिन उन्हें अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।'

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए छोटे राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन करेगी। वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने भी पहले ही ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी यूपी और उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी। केवल पंजाब में अकाली दल के साथ गठबंधन करते चुनावी मैदान में उतरेंगी। बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात, मणिपुर, गोवा और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं।

इसे भी पढ़ें- पंजाब में नए CM को लेकर BJP नेता दुष्यंत गौतम का कांग्रेस पर वार, कहा, 'दलित वोट लूटने की साजिश रची जा रही है'

Advertisement

Published September 20th, 2021 at 17:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo