Advertisement

Updated October 12th, 2021 at 12:55 IST

UP Polls 2022: जेपी नड्डा ने की अहम बैठक, BJP के अगले 100 दिनों का एजेंडा तैयार

UP Polls 2022: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में एक बैठक की अध्यक्षता की थी।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

UP Polls 2022: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election) से पहले पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में एक बैठक की अध्यक्षता की थी। सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur violence) का मामला भी उठा था। भगवा पार्टी ने कथित तौर पर अगले 100 दिनों के लिए अपने एजेंडे पर विचार-विमर्श किया है और वोटरों को कल्याणकारी योजनाओं के फायदे बताने की जरूरत पर ध्यान दिया है।

सूत्रों ने ANI को बताया कि बीजेपी ने अपने किसानों की पहुंच बढ़ाने, कई जनसभाएं करने और बूथ स्तर पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने का फैसला किया है। उस दौरान, बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।

यूपी में फिर सरकार बनाने के लिए तैयार बीजेपी

बीजेपी ने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 403 सदस्यीय सीटों में से 312 सीटों पर जीत हासिल थी जबकि बसपा केवल 19 सीटें जीत सकी। दूसरी ओर, सपा-कांग्रेस गठबंधन भी कमाल दिखाने में बुरी तरह विफल रहा और केवल 54 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल कर सका। बीजेपी ने उस समय सीएम के चेहरे का खुलासा नहीं किया था, ऐसे में गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को इस पद के लिए चुना जाना सभी के लिए चौंकाने वाला था।

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार की अनोखी पहल, दिल्ली में 'आंगनवाड़ी ऑन व्हील्स' अभियान की हुई शुरुआत

बीजपी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। पार्टी ने धर्मेंद्र प्रधान को अपना चुनाव प्रभारी और अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, शोभा करंदलाजे, अन्नपूर्णा देवी, सरोज पांडे और विवेक ठाकुर को सह-प्रभारी नियुक्त किया है। इस बीच, संजय भाटिया, संजीव चौरसिया, वाई सत्य कुमार, सुधीर गुप्ता, अरविंद मेनन और सुनील ओझा पश्चिमी यूपी, ब्रज, अवध, कानपुर, गोरखपुर और काशी के संगठनात्मक प्रभारी हैं। गौरतलब है कि बीजेपी ने 24 सितंबर को, औपचारिक रूप से निषाद पार्टी और अपना दल (एस) के साथ गठबंधन की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ेंः हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों के RSS और जमात-ए-इस्लामी में शामिल होने से हटाया बैन, कांग्रेस का फूटा गुस्सा

Advertisement

Published October 12th, 2021 at 12:54 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo