Advertisement

Updated December 2nd, 2021 at 09:50 IST

UP Polls 2022: अखिलेश यादव ने CM योगी पर किया हमला, कहा- ‘जिनके परिवार नहीं, वे दूसरों के दर्द नहीं समझेंगे’

उत्तर प्रदेश की सत्ता की लड़ाई तब व्यक्तिगत हो गई जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने परिवार नहीं होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

UP Polls 2022: उत्तर प्रदेश की सत्ता की लड़ाई बुधवार को तब व्यक्तिगत हो गई जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने परिवार नहीं होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर कटाक्ष किया। ‘समाजवादी विजय यात्रा’ (Samajwadi Vijay Yatra) के दौरान बांदा में एक रैली को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि केवल वे ही लोगों के दर्द समझ सकते हैं जिनके पास अपना एक परिवार है। उन्होंने आगे बताया कि केवल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने ही प्रवासी मजदूरों और किसानों जैसे जरूरतमंदों की मदद की है।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा- “पैदल चलने वाले कुछ प्रवासी मजदूरों की जान चली गई। सरकार ने उनकी मदद नहीं की। अगर किसी ने मदद की तो वह समाजवादी पार्टी थी जो आगे आई और उन्हें 1 लाख रुपये दिए। आत्महत्या करने वाले किसान को सरकार कोई मदद नहीं दे रही है। हम, समाजवादी नेता, गरीबों के दुख और समस्याओं को समझते हैं। हम सभी के परिवार हैं। इसलिए हम जानते हैं कि एक मजदूर के परिवार की क्या स्थिति होगी अगर उसकी जान चली जाए।”

उन्होंने कहा, “हमारे परिवार हैं और इसलिए जब कहीं कोई दुर्घटना हुई तो समाजवादी नेताओं ने मदद की। केवल वे ही लोगों के दर्द को समझ सकते हैं जिनके पास अपने परिवार हैं। जिनके पास परिवार नहीं है वे आपकी परवाह नहीं करेंगे।”

यूपी चुनाव (UP polls)

बीजेपी ने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 403 सदस्यीय सदन में 312 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बसपा केवल 19 सीटें ही जीत सकी। दूसरी ओर, सपा-कांग्रेस गठबंधन बुरी तरह विफल हो गया और केवल 54 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल कर सका। उस समय बीजेपी ने गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया था। 

इस बीच, 2022 के चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने कांग्रेस और बसपा के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार कर दिया है। अब तक सपा महान दल, राजभर के एसबीएसपी और कृष्णा पटेल के अपना दल गुट के साथ गठजोड़ कर चुकी है। वही 23 नवंबर को अखिलेश यादव के साथ जयंत चौधरी की मुलाकात के बाद अटकलें लगनी शुरू हो गई थी। सूत्रों ने रिपब्लिक टीवी को बताया कि 2022 के यूपी चुनावों के लिए रालोद को 30-35 सीटें आवंटित किए जाने की संभावना है। इस बीच, यादव ने एक दिन बाद लखनऊ में आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह से लगभग एक घंटे तक मुलाकात की, जहां यूपी चुनाव के लिए सीट बंटवारे और अन्य संभावनाओं पर चर्चा हुई थी।

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'ये दमदार सरकार चलाने वाले लोग नहीं, ये दमदार झूठ बोलते हैं'

Advertisement

Published December 2nd, 2021 at 09:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo