Advertisement

Updated July 30th, 2021 at 18:58 IST

यूपी विधानसभा चुनाव: BJP ने सांसदों को दिया जन जागरूकता अभियान चलाने का आदेश, कहा- ‘लोक सेवा करें’

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के पार्टी सांसदों को लोगों की समस्याओं को समझने और उन्हें हल करने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक सेवा कार्यों में लगने के लिए कहा है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के पार्टी सांसदों को लोगों की समस्याओं को समझने और उन्हें हल करने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक सेवा कार्यों में लगने के लिए कहा है। यह निर्देश यूपी में आने वाले राज्य विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बीजेपी की ओर से दो दिवसीय बैठक भी हुई और इस बैठक के दौरान पार्टी ने सांसदों से जन जागरूकता अभियान चलाने और सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा है।

बीजेपी ने पार्टी सांसदों से यूपी चुनाव से पहले जनसेवा करने को कहा

उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने दूसरे दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक में भाग लिया और कहा कि नेता ने सांसदों को यूपी चुनाव से पहले सार्वजनिक सेवा में शामिल होने का निर्देश दिया है। उन्नाव सांसद ने कहा, “क्योंकि केवल राजनीति ही पार्टी का लक्ष्य नहीं है, राजनीति करनी पड़ती है। संगठन का मोटो सेवा है। समाज की सेवा करना, सबको साथ लेकर चलना, बूथ स्तर पर जाना, किसे राशन और दवा नहीं मिल रही- इसे लेकर चिंता करना हमारा काम है।”

केंद्रीय राज्य मंत्री और यूपी के महराजगंज से सांसद पंकज चौधरी ने बैठक के दूसरे दिन चर्चा के बारे में बताया और कहा कि दोनों दिनों की चर्चा एक ही तर्ज पर चली थी। उन्होंने कहा, “यह चुनावी साल है। सभी को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर काम करना चाहिए क्योंकि सांसदों का काम केवल दिल्ली में बैठना नहीं है। पार्टी ने कहा कि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करना चाहिए और लोगों का आशीर्वाद लेना चाहिए। यह निर्देश दिया गया है कि हम सभी को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में जाना चाहिए।”

आगामी चुनावों पर चर्चा के लिए पार्टी ने रखी दो दिवसीय बैठक

बैठक में सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी खीरी भी शामिल हुए और कहा कि दो दिवसीय बैठक, पार्टी की नियमित बैठक की तरह है। टेनी ने कहा, “हर कोई जानता है कि हमारी पार्टी लगातार मिलती रहती है। चूंकि चुनाव नजदीक हैं, हमने चुनाव के बारे में भी बात की। हमने बहुत काम किया और हमें इसे लोगों तक ले जाने के लिए कहा गया है।”

बता दें कि यूपी के बीजेपी सांसदों की बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी और इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महासचिव (संगठन) सुनील बंसल और राज्य के बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह शामिल थे। बैठक में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और स्मृति ईरानी भी शामिल हुईं, जो उत्तर प्रदेश से सांसद भी हैं।

ये भी पढ़ेंः पेगासस जासूसी कांड : इजराइल ने एनएसओ के खिलाफ आरोपों की जांच शुरू की

Advertisement

Published July 30th, 2021 at 18:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo