Advertisement

Updated April 12th, 2021 at 18:51 IST

मैंने किसी का कोई अपमान नहीं किया है, मेरे वीडियो को एडिट किया गया: TMC नेता सुजाता मंडल

टीएमसी नेता सुजाता मंडल द्वारा की गई टिप्पणी पर पीएम मोदी ने कहा ममता बनर्जी की खामोशी को आडे़ हाथों लिया और पूछा कि दीदी कब माफी मांगेंगी ।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

पश्चिम बंगाल में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। बंगाल के आरामबाग सीट से टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मंडल ने अनुसूचित जाति पर शर्मनाक बयान देते हुये कहा कि अनुसूचित जाति के लोग स्वभाव से भिखारी होते हैं। ममता बनर्जी ने उनके लिए इतना कुछ किया लेकिन फिर भी चंद पैसों के लिए वो बीजेपी के पीछे-पीछे हो रहे हैं। वो BJP को अपना वोट बेच रहे हैं।”

टीएमसी नेता सुजाता मंडल द्वारा की गई टिप्पणी पर पीएम मोदी जमकर बरसे। उन्होंने कहा ममता बनर्जी की खामोशी को आडे़ हाथों लिया और पूछा कि दीदी कब माफी मांगेंगी । पीएम मोदी दलीतों के साथ नेताओ की तरफ से किए गए अत्याचार के लिए तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा तृणमूल दलितों को गाली दे रही है और भिखारी बता रही है।

रिपब्लिक भारत से बात करते हुए टीएमसी नेता सुजाता मंडल ने कहा कि मैं खुद एक अनुसूचित जाति की लड़की हूं। तो कैसे मैं उनके खिलाफ अपश्बद कह सकती हूँ। उन्होंने दावा किया कि उनके बयान को एडिट किया गया है। 


बता दें, चौथे चरण के मतदान से पहले ममता बनर्जी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर इस पर मुहर लगा चुके हैं कि बंगाल में मोदी सबसे लोकप्रिय नेता है और दलितों का वोट बीजेपी के खाते में जा रहा है। तभी से टीएमसी की नींद उड़ी हुई है, हालात यहां तक पहुंच गये हैं कि दीदी की बेहद करीबी सुजाता मंडल दलितों का खुलेआम अपमान पर उतर आई है।

इधर, बीजेपी मंडल के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंच गई है। लेकिन सवाल ममता बनर्जी पर उठता है। मां माटी मानुष की बात करने वाली दीदी के दिल में दलित हैं या नहीं है। कुछ दिनों पहले दीदी को अनुसूचित समुदाय के लोगों में वोट नजर आ रहा था,लेकिन बंगाल में सियासी करवट बदलते ही तुष्टिकरण पर ताली बजाने वाली टीएमसी गरीबों को गाली देने पर क्यों उतर आई है?

यह भी पढ़ें- बंगाल में पीएम मोदी का ममता पर प्रहार, बोले- 'दीदी के अहंकार को चूर करेगी जनता, बंगाल के आधे चुनाव में ही TMC साफ'

Advertisement

Published April 12th, 2021 at 18:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
5 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo