Advertisement

Updated February 24th, 2021 at 09:05 IST

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान, चुनाव आयोग की अहम बैठक आज

चुनाव आयोग की बैठक में पश्चिम बंगाल पर विशेष तौर पर चर्चा होगी, आयोग के मुताबिक यहां 6,400 पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

दिल्ली में चुनाव आयोग की अहम बैठक आज होने वाली है, जिसमें 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान। पांच राज्यों में चुनाव के दौरान कोरोना से बचाव, सुरक्षा बलों की संख्या, मतदान केंद्र समेत अन्य मुद्दों पर विचार करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आज सुबह साढ़े 11 बजे से बैठक होगी।

चुनाव आयोग की बैठक में पश्चिम बंगाल पर विशेष तौर पर चर्चा होगी, आयोग के मुताबिक यहां 6,400 पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं।

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी की विधानसभाओं का कार्यकाल इस साल मई और जून में अलग-अलग समय पर समाप्त हो रहा है। इन जगहों पर आगामी अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. कोरोनो वायरस महामारी के कारण सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखते हुए आयोग इन राज्यों में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ा सकता है।

वहीं डेप्युटी इलेक्शन कमीशनर सुदीप जैन, दो दिन के लिए बंगाल दौरे पर गुरुवार को जा रहे हैं। 5 राज्यों में सुरक्षा के मद्देनजर कम से कम 25,000 जवान तैनात किए जाएंगे। इसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी, सीआइएसएफ और एसएसबी की 250 कंपनियों शामिल होंगी।

Advertisement

Published February 24th, 2021 at 08:03 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo