Advertisement

Updated April 6th, 2019 at 17:06 IST

तेज प्रताप यादव ने पार्टी छोड़ने की खबरों का किया खंडन, बोले- RJD हमारी पार्टी थी, है और हमेशा रहेगी'

राजद से अलग होकर पार्टी की अटकलों ने उस वक्त तूल पकड़ा गया था, जब लालू - राबड़ी मोर्चा के बैनर तले तेज प्रताप यादव मीडिया के सामने आए थे

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement


लोकसभा चुनाव 2019 की सियासी हलचल के बीच लालू प्रसाद यादव के परिवार में बीते कुछ दिनों से फैमिली ड्रामा जारी है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बागी तेवर के बीच ऐसी खबर आ रही है कि वह अलग होकर खुद की पार्टी बनाने का मन बना लिया है।

इधर तेजस्वी की कुछ तस्वीरे वायरल हो रही हैं जिसमें वह किसी और पार्टी में शामिल होते नजर आ रहे है। मगर अब उन्होंने ऐसी अटकलों पर विराम लगा दिया है।  गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव और उनके भाई के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

वहीं तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा, 'मीडिया और सोशल मीडिया पे चल रही खबर की मैंने नई राजनैतिक पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया है, ये एक अफवाह है। मैं इस खबर का पूर्ण रूप से खंडन करता हूँ। मेरी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल है, थी और रहेगी।'

दरअसल, तेज प्रताप की राजद से अलग होकर अलग पार्टी बनाने की अटकलों ने उस वक्त तूल पकड़ा गया था, जब लालू - राबड़ी मोर्चा के बैनर तले तेज प्रताप यादव मीडिया के सामने आए थे, और सीधे तौर पर राजद से दो सीटों की मांग की थी। तेज प्रताप अपने दो प्रत्याशियों को शिवहर और जहानाबाद से टिकट दिलवाना चाहते थे लेकिन उनकी इस मांग को नजर अंदाज कर दिया गया जिसके बाद से वह नाराज चल रहे थे।

लालू के लाल तेज प्रताप सारण सीट से अपने ससुर और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के पुत्र चंद्रिका राय को टिकट दिए पर अपनी नाराजगी पहले ही व्यक्त कर चुके थे। उसके बाद दोनों भाइयों में दूरियां इतनी बढ़ गई थी कि तेज प्रताप ने नई पार्टी लालू-राबड़ी मोर्चा से लॉन्च भी कर लिया था।

बता दें 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में औरंगाबाद,गया,नवादा और जमुई में 11 अप्रैल को मतदान होने है। बिहार में इस बार कांग्रेस और आरजेडी अन्य सहयोगी दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है तो वहीं बीजेपी जेडीयू के साथ चुनाव में उतरी है।

Advertisement

Published April 6th, 2019 at 17:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo