Advertisement

Updated May 11th, 2019 at 20:50 IST

शीला दीक्षित ने सेहत को लेकर अफवाह फैलाने पर केजरीवाल को लगाई लताड़, कहा - 'अगर कोई काम नहीं हो तो आ जाओ भोजन पर...'

शीला दीक्षित ने ट्वीट कर लिखा ' अरे भाई अरविंद केजरीवाल, मेरी सेहत को ले कर क्यूँ ग़लत अफ़वाहें फैला रहे हो? अगर कोई काम नहीं हो तो आ जाओ भोजन पर।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर रविवार को मतदान होने है। इससे चंद घंटे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस की सीनियर नेता सह पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया है। 

दरअसल, देर शाम शीला दीक्षित ने ट्वीट कर लिखा ' अरे भाई अरविंद केजरीवाल, मेरी सेहत को ले कर क्यूँ ग़लत अफ़वाहें फैला रहे हो? अगर कोई काम नहीं हो तो आ जाओ भोजन पर। मेरी सेहत भी देख लेना, भोजन भी कर लेना और अफ़वाहें फैलाए बिना चुनाव लड़ना भी सीख लेना '

शीला दीक्षित के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा ' मैंने आपकी सेहत पर कब कुछ बोला? कभी नहीं। मेरे परिवार ने मुझे बुज़ुर्गों की इज़्ज़त करना सिखाया है। भगवान आपको अच्छी सेहत और लम्बी उम्र दे। जब आप अपने इलाज के लिए विदेश जा रहीं थीं तो मैं बिना बुलाए आपकी सेहत पूछने आपके घर आया था। बताइए आपके घर भोजन करने कब आऊँ? '

इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि दिल्ली में फोन कॉल के जरिए ' फर्जी सर्वे ' का हवाला देकर लोगों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़े- AAP प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे ने अरविंद केजरीवाल पर लगाए संगीन आरोप -'पिता ने टिकट के लिए 6 करोड़ दिये' . . .....

Advertisement

Published May 11th, 2019 at 20:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo