Advertisement

Updated May 17th, 2019 at 17:05 IST

EXCLUSIVE: साध्वी प्रज्ञा के गोडसे वाले बयान पर बोले PM मोदी, 'साध्वी को मन से कभी माफ नहीं कर पाउंगा'

बता दें, नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने का बयान देकर प्रज्ञा की देशभर में किरकरी हो गई थी।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

लोकसभा चुनाव के आखिर चरण के लिए प्रचार समाप्त हो चुका है अब 19 तारीख को बची हुई सीटों पर मतदान होना है और 23 को नतीजें बताएंगे कि 17वीं लोकसभा सदन का चेहरा कैसा होगा। लेकिन इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिपब्लिक भारत को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने चुनाव में बहुचर्चित से लेकर विवाद मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी है।

 भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली विवादित टिप्पणी पर प्रधानमंत्री मोदी ने कड़े लफ्जों में निंदा की।  उन्होंने कहा कि जो प्रज्ञा की तरफ से बयान आया है पूरी तरह निंदनीय है अस्वीकार्य है और कभी भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। गलती से भी गलती नहीं करनी चाहिए। ऐसे बयान देने से पहले उन्हें सतर्क रहना चाहिए। ठीक है बाद में उन्होंने माफी मांगी। लेकिन मैं मन से उन्हें जीवनभर माफ नहीं कर पाऊंगा।

बता दें, नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने का बयान देकर प्रज्ञा की देशभर में किरकरी हो गई थी। भाजपा ने उसके इस बयान से दूरी बना ली थी, जबकि विपक्षी दलों ने इसकी घोर निंदा करने के साथ-साथ इस बयान को देशद्रोही बयान तक बता दिया था।

देवास लोकसभा सीट पर 19 मई को होने वाले चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी महेन्द्र सोलंकी के समर्थन में आगर मालवा में रोड शो कर रहीं प्रज्ञा ने एक सवाल के जवाब में स्थानीय न्यूज चैनल से कहा था, ‘‘नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। गोडसे को आतंकी बोलने वाले खुद के गिरेबान में झांक कर देखें। अबकी बार चुनाव में ऐसा बोलने वालों को जवाब दे दिया जाएगा।’’

भोपाल लोकसभा सीट पर प्रज्ञा का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह से है। इस सीट पर 12 मई को मतदान हो चुका है और अब वह पार्टी के अन्य प्रत्याशियों के लिए प्रदेश में प्रचार कर रही हैं ।

Advertisement

Published May 17th, 2019 at 17:05 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Current parameters to map progress detrimental to climate, says PM Modi
24 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo