Advertisement

Updated April 20th, 2019 at 17:29 IST

रविशंकर प्रसाद का शत्रुघ्न सिन्हा पर हमला, कांग्रेस में प्रतिबद्धता को लेकर सवाल उठाया

सिन्हा हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं और वह कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वर्तमान चुनाव को आशा और अवसरवादिता के बीच बताते हुए पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की नई पार्टी में प्रतिबद्धता को लेकर सवाल उठाया। प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनकी (शत्रुघ्न सिन्हा की) नई पार्टी में प्रतिबद्धता का पैमाना क्या है।’’

सिन्हा हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं और वह कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद से है।

पटना साहिब सीट से अपने प्रतिद्वन्द्वी शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में देखने संबंधी बयान पर पूछे गये सवाल के जवाब में प्रसाद ने कहा कि वह आज भी उनके बारे में कुछ नहीं बोलेंगे।

उन्होंने हालांकि कहा कि आप शत्रुघ्न सिन्हा से ही इस बारे में पूछ लें जो 22 साल तक सांसद रहे हैं ।

प्रसाद ने कहा, ‘‘यह चुनाव आशा और अवसरवादिता के बीच चुनाव है। यह चुनाव नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिये चुनाव है।’’ उन्होंने कहा कि अब उनकी नई पार्टी में प्रतिबद्धता का पैमाना क्या है।

गौरतलब है कि शत्रुघ्न ने कहा था कि प्रधानमंत्री हो तो अखिलेश यादव या मायावती जैसा हो, जिनके अंदर काबिलियत और गुण हैं। इनमें काम करने की तत्परता है, अखिलेश में बहुत क्षमता है। वे युवा शक्ति का प्रतीक हैं। उन्हें सिर्फ उत्तर प्रदेश के भविष्य नहीं बल्कि कभी-कभी तो देश के भविष्य के रूप में भी देखता हूं। प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में देखता हूं।

पटना साहिब क्षेत्र का जिक्र करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना के विकास के लिये उनका स्पष्ट एजेंडा है। यहां सड़कों की व्यवस्था को लगातार दुरूस्त किया जा रहा है। इसके अलावा पटना मेट्रो को लाया गया है और इसका विस्तार किया जायेगा। पटना को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की पहल की जा रही है । इनमें मेरी भूमिका है ।

उन्होंने पटना में बीपीओ के विस्तार और नेशनल डाटा सेंटर शुरू करने के कार्यक्रमों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बिहार की राजधानी एवं अन्य इलाकों में नये स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जायेगा ।

 

Advertisement

Published April 20th, 2019 at 17:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo