Advertisement

Updated September 22nd, 2021 at 12:42 IST

Rajya Sabha By-election: महाराष्ट्र राज्यसभा उपचुनाव में 12 निलंबित BJP विधायक दे सकेंगे वोट, चुनाव आयोग ने दी अनुमति

भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने भाजपा (BJP Suspended MLA) के 12 निलंबित विधायकों को राज्यसभा उपचुनाव (Rajya Sabha by-election) में मतदान करने की अनुमति दी है।

Reported by: Kanak Kumari
Image: ANI/PTI/Facebook
Image: ANI/PTI/Facebook | Image:self
Advertisement

Rajya Sabha By-election: भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने भाजपा (BJP Suspended MLA) के 12 निलंबित विधायकों को राज्यसभा उपचुनाव (Rajya Sabha by-election) में मतदान करने की अनुमति दी है। इस कदम ने महाराष्ट्र में भाजपा (BJP) को और मजबूती दी है। जुलाई में राज्य विधानमंडल (state legislature) के दो दिवसीय मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान भाजपा के 12 विधायकों को शिवसेना (Shiv Sena) विधायक भास्कर जाधव (Bhaskar Jadhav) को कथित तौर पर गाली देने और उनके साथ बदसलूकी करने के आरोप में एक साल के लिए निलंबित किया था।

इसे भी पढ़ें: मुंबई के लिए कैसा रहा बुमराह का अबतक का सफर; फास्ट बॉलर ने वीडियो शेयर कर खोले कई राज

उन निलंबित विधायकों में संजय कुटे (Sanjay Kute), आशीष शेलार (Ashish Shelar), अभिमन्यु पवार (Abhimanyu Pawar), गिरीश मजहां (Girish Majahan), अतुल भटकलकर (Atul Bhatkhalkar), पराग अलवानी (Parag Alavani), हरीश पिंपल (Harish Pimple), राम सतपुते (Ram Satpute), जयकुमार रावल (Jayakumar Rawal), योगेश सागर (Yogesh Sagar), नारायण कुचे (Narayan Kuche) और कीर्तिकुमार भंगड़िया (Kirtikumar Bhangdiya) शामिल थे। बीजेपी (Bhartiya Janta Party) के निलंबित सभी विधायक अपने निलंबन के खिलाफ पहले ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच चुके हैं।

चुनाव आयोग ने राज्य विधानसभा (state Assembly) के परिसर के बाहर एक अलग मतदान केंद्र की स्थापना की अनुमति दी है। चुनाव आयोग ने कहा, "इस उद्देश्य के लिए, अलग मतदान पार्टी, साथ ही मतदाताओं के लिए आवश्यक संख्या में मतपत्रों के साथ अलग मतपत्र हो सकता है। इन सदस्यों द्वारा वोट के लिए मतदान दल को इलेक्टोरल कॉलेज की एक अलग और विधिवत प्रमाणित प्रति का उपयोग करना चाहिए जिसमें इन सदस्यों द्वारा मतदान के लिए केवल इन बारह विधायकों के नाम हों। उम्मीदवारों / राजनीतिक दलों को इस मतदान केंद्र में अलग एजेंट लगाने की अनुमति दी जा सकती है। "

चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है, "मतदान केंद्र सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा, भले ही ये विधायक शाम 4 बजे से पहले मतदान करें।" बता दें इन मतदान केंद्रों पर बचे हुए मतपत्रों के साथ, इस्तेमाल किए गए मतपत्र मिलाने के बाद ही गिनती शुरू होगी। दरअसल यह उपचुनाव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव सातव की कोविड-19 की वजह से मृत्यु के कारण आवश्यक हो गया था।

बता दें कि महाराष्ट्र उपचुनाव (Maharashtra bypoll) के लिए कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने एआईसीसी जम्मू-कश्मीर (AICC Jammu and Kashmir) प्रभारी रजनी पाटिल (Rajni Patil) की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है। रजनी पाटिल महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख (Vilasrao Deshmukh) के निधन के बाद 2013 में राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए चुनी गईं और वह 2 अप्रैल, 2018 तक सांसद रहीं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने अपनी मुंबई इकाई के महासचिव संजय उपाध्याय (Sanjay Upadhyay) को मैदान में उतारा है।

4 अक्टूबर को होने वाले आरएस उपचुनाव (RS by-election) में केवल विधायकों को वोट देने की अनुमति होगी, जबकि रजनी पाटिल के चुनाव जीतने की उम्मीद है। बता दें, निचले सदन में एमवीए के पास बहुमत है और उनका कार्यकाल 2 अप्रैल, 2026 को समाप्त होगा। इस समय  भाजपा 106 सीटों के साथ महाराष्ट्र विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 171 विधायक हैं।

इसे भी पढ़ें: टीचिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर CBSE ने 22 शिक्षकों को किया सम्मानित

Advertisement

Published September 22nd, 2021 at 12:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo