Advertisement

Updated March 26th, 2019 at 08:28 IST

राजभर का BJP को अल्टीमेटम, 'मंगलवार तक सीटें नहीं मिलीं तो हो जाएंगे गठबंधन से अलग'

लेकिन बीजेपी की मुसीबत यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि उसके गठबंधन के साथी भी अब साथ छोड़ते हुए दिख रहे हैं।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

लोकसभा चुनाव सिर पर है, लेकिन बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में परेशानी कम होती नहीं दिख रही हैं। एक तरफ सपा- बसपा का मजबूत माने जाने वाला गठबंधन है, तो वहीं कांग्रेस ने भी प्रियंका गांधी को मैदान में उतारकर अपने इरादे जता दिए हैं।

लेकिन बीजेपी की मुसीबत यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि उसके गठबंधन के साथी भी अब साथ छोड़ते हुए दिख रहे हैं। जी हां, दरअसल खबरों के मुताबिक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए सीट बंटवारे के लिए मंगलवार तक का वक्त दिया है।

यह भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव : BJP की नई लिस्ट जारी, यूपी से तीन और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

5 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है सुभासपा

राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम बीजेपी के सहयोगी दल हैं, लेकिन गठबंधन की दूसरी पार्टी अपना दल को सीट दे दी गई हैं और हमसे बात तक नहीं की जा रही है। हमने बीजेपी से कही, घोसी, अंबेडकरनगर जौनपुर, चंदौली, मछलीशहर या लालपुर पर चुनाव लड़ने की बात कही थी। लेकिन उनकी तरफ से कुछ जवाब नहीं आया। बीजेपी हमसे बात तो करें, वो बताएं कि वो हमें कितनी सीट देने को तैयार है।

उन्होंने आगे बीजेपी को कल तक सीट बंटवारे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बीजेपी सीट देना चाहें तो दे वरना कल तक हम गठबंधन से अगल हो जाएंगे। हम बीजेपी के एजेंट तो नहीं हैं, एक स्वतंत्र पार्टी हैं, किसी भी तरफ जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - BJP नेता तेजिंदर पाल बग्गा ने प्रियंका गांधी पर किया पलटवार, बोले 'देश बेचने से अच्छा है टीशर्ट और चाय बेचना'

कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकते हैं राजभर

कांग्रेस के साथ गठबंधन में जाने का रास्ता खुला होने की बात को लेकर राजभर ने कहा कि  अरविंद राजभर और अजीत प्रताप की बात काँग्रेस से हुई है। हम किसी के साथ जा सकते हैं। जरूरी नही कांग्रेस के साथ ही जाएं। रास्ते अलग हो जाएंगे तो सरकार में बने रहने का भी कहाँ औचित्य है?

 

Advertisement

Published March 25th, 2019 at 17:03 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo