Advertisement

Updated March 26th, 2019 at 20:43 IST

गरीबों के साथ राहुल का मज़ाक, पहले पैसा देकर फिर छीन लेगी कांग्रेस?

गरीबी हटाओ के अपने नए फॉर्मूले पर कांग्रेस 24 घंटे भी कायम नहीं रह पाई। योजना का महिलाओं-पुरुषों में बंटवारा कर दिया और कहा ये टॉप अप योजना नहीं है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की जुबान पर इस वक्त सिर्फ एक शब्द है, गरीब.... कल राहुल गांधी ने गरीबों को 72 हजार रुपये देने का ऐलान किया। लेकिन 24 घंटे में ही पर्दाफाश हो गया कि राहुल गांधी गरीबों को पैसा देने नहीं, लूटने की तैयारी कर रहे हैं।

गरीबों को अभी कई योजनाओं का फायदा मिल रहा है। घर के लिए PM आवास योजना खाने के लिए अंत्योदय अन्न योजना... जैसी कई स्कीन लगभग 35 तरह की सब्सिडी गरीबों को मिल रही है। 

अब कांग्रेस गरीबों के लिए NYAY स्कीम का वादा कर रही है। जिस फैमिली की इनकम 12 हजार से कम है। उन्हें 72 हजार रुपये हर साल मिलेंगे। तो क्या जिसकी इनकम 12 हजार से ज्यादा है वो अमीर है। क्या तब ऐसे परिवार को BPL की बाकी स्कीम का फायदा होगा। जब गरीबी की लिमिट से बाहर निकल गए तो फायदा कैसे मिलेगा। तो इस योजना से गरीबों का भला हुआ या नुकसान?

गरीबी हटाओ के अपने नए फॉर्मूले पर कांग्रेस 24 घंटे भी कायम नहीं रह पाई। योजना का महिलाओं-पुरुषों में बंटवारा कर दिया और कहा ये टॉप अप योजना नहीं है।

देश से गरीबी हटे ये भला कौन नहीं चाहेगा लेकिन गरीबी हटाओ सिर्फ चुनावी नारा बने तो सवाल भी पूरा देश पूछेगा। तारीख के पन्ने पटलिए कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने गरीबी हटाओ का नारा दिया। 1971 में इंदिरा गांधी ने कहा गरीबी हटाओ, 1989 में राजीव गांधी ने कहा गरीबी हटाओ और 2019 में राहुल गांधी कह रहे हैं कि गरीबी हटाओ, लेकिन गरीबी हटेगी कैसे ये किसी ने नहीं बताया। 

राहुल गांधी 24 घंटे में ही बेनकाब हो गए, क्योंकि देश में जरूरत मंदों के लिए अलग-अलग लगभग 35 सब्सिडी मिल रही हैं। क्या राहुल गांधी उन्हें बंद कर पैसा लाएंगे? BPL की योजनाएं बंद करेंगे? मुफ्त में 12 हजार रुपये मिलेंगे तो काम करने की इच्छा घटेगी और काम के मौके कम होंगे। 

इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी पर टॉम वडक्कन का तीखा हमला, कहा- 'उनको स्कीम की जानकारी नहीं है'

हवाई-हवाई योजनाओं के नाम पर टैक्स बढ़ेगा। जाहिर है नौकरीपेशा की जेब से पैसा निकलेगा। योजना कैसे लागू होगी पता नहीं, इसलिए फायदा गरीबों को भी नहीं मिलेगा। ऐसे में सवाल उठना लाज़मी है। कांग्रेस गरीबों को फायदा देना चाह रही है या फिर गरीबों के नाम पर पूरे देश को लूटना चाहती है?

Advertisement

Published March 26th, 2019 at 20:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo