Advertisement

Updated April 25th, 2019 at 21:58 IST

PM MODI in Varanasi LIVE : गंगा आरती में हिस्सा ले रहे हैं पीएम मोदी, मंत्रों उच्चारण से गुंजा दशाश्वमेध घाट

पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर ही गंगा आरती में भी शामिल होंगे। शुक्रवार को वे काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self

 देश की आध्‍यात्मिक और सांस्‍कृतिक राजधानी वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  7 किमी लंबा मेगा रोड शो कर रहे हैं । इस दौरान लोग का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। पीएम नरेंद्र मोदी शाम 5:10 बजे बीएचयू पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर जनता को जानकारी दी कि वह पुहंच चुके हैँ। वहां उन्होंने मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माला चढ़ाने के बाद दशाश्वमेघ घाट तक का 7 किमी लंबा रोड शो शुरू किया।


पीएम मोदी शुक्रवार को काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 

9. 57 PM- बाबा विश्वनाथ की इस नगरी में यहां का हर व्यक्ति मेरे लिए बाबा का गण है, मेरे लिए पूजनीय है। आप सभी की पूजा करने का, सेवा करने का हर अवसर मेरे लिए सौभाग्य की तरह है -पीएम मोदी

9.50PM- हम परिवर्तन के साथ हर वो काम कर रहे हैं जो देश को सशक्त करे। ऐसे काम भी जो मेरे विरोधियों तक को छोटे लगते थे, ऐसे काम करने का बीड़ा मैंने उठाया : पीएम मोदी

9.42 PM- काशी के विकास को लेकर हम जिस दिशा में बढ़ रहे हैं उसके तीन पहलू हैं। एक आध्यात्मिक, दूसरा व्यवहारिक और तीसरा मानवीय : पीएम मोदी

9.38 PM- आतंक की चुनौती को एक पल के लिए भी कम आंकना देश के लिए अन्याय हैः पीएम मोदी

9.30 PM- आतंकवाद अब जम्मू-कश्मीर के छोटे से हिस्से में सिकुड़ कर रह गयाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

8.47PM- गंगा पूजन और आरती के बाद दशाश्वमेध घाट से निकले पीएम मोदी

8.40 PM - पीएम मोदी ने कलाई पर मौली घागा बंधवाया

 

8. 35 PM - दशाश्वमेध घाट के तट पर पहुंच कर पीएम मोदी ने की गंगा आरती

8.30 PM - मां गंगा की आरती के दौरान शंख की ध्वनि से वातावरण में भक्ति के स्वर घुल गए

8.19 PM - भागीरथी गंगा मंत्र से गूंजा दशाश्वमेध घाट, पीएम मोदी हाथ जोड़ कर रहे हैं मंत्रों का उच्चारण

8.10 PM - मां गंगा की आरती के दौरान शंख की ध्वनि से वातावरण में भक्ति के स्वर घुल गए

8.05PM- मां गंगा की आरती कर रहे हैं पीएम मोदी, मंत्रों के उच्चारण से गूंजा दशाश्वमेध घाट

7. 57 PM- दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी चीफ अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे मौजूद।

7.50 PM -  दशाश्वमेध घाट पुहंचे पीएम नरेंद्र मोदी, मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के कई नेता

7.12 PM- पीएम मोदी का काफिला गुजरने के बाद कुछ महिलाएं रो पड़ी

07.08 PM - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो मदनपुरा से होता हुआ सुनारपुरा पहुंच चुका है।

06. 55 PM- रोड शो के दौरान अलग-अलग समुदायों के लोग मोदी का स्वागत कर रहे हैं।

6.45 PM- पीएम मोदी के रोड को अपने में मोबाइल में कैद करते जनता

 

6.35 PM - पीएम मोदी के रोड के दौरान कहीं लोग नृत्‍य में मशगूल हैं तो कहीं से उनपर फूल वर्षा की जा रही है।

6.20 PM -थोड़ी देर में दशाश्वमेध घाट पहुंचेगा पीएम मोदी का रोड शो, गंगा आरती में शामिल होंगे पीएम।

6.15 PM-  वाराणसी में पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब लोग।

6.00 PM - वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, पुष्पों की हुई बारिश

 5.47 PM - वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो रविदास गेट की ओर बढ़ रहा है

5.38 PM - वाराणसी में शुरु हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 KM लंबा रोड शो, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेता मौजूद

5.30 PM-  वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, लगे 'मोदी- मोदी' के नारे


पीएम मोदी का रोड शो लंका से शुरू होकर, अस्‍सी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा और गोदौलिया होते हुए शाम करीब सात बजे समाप्‍त होगा। रोड शो का यह मार्ग पुराने वाराणसी से होकर गुजरेगा जहां बड़ी संख्‍या में हिंदू और मुस्लिम रहते हैं। इस क्षेत्र में बड़ी संख्‍या में पश्चिम बंगाल, महाराष्‍ट्र, ओडिशा समेत अन्‍य प्रांतों के लोग भी रहते हैं। 


बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि उन्‍हें मां गंगा ने बुलाया है। इस बार भी पीएम मोदी रोड शो करने के बाद गंगा पूजन करेंगे और दशाश्‍वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे।

जानकारी के अनुसार पीएम के रोड - शो में एनडीए की की एकजुटता भी दिखाई देगी। एनडीए के कई सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता भी इसमें शामिल होने पहुंच है।  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, एलजेपी के रामविलास पासवान, महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत राजनीति के कई धुरंधर इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। 

Advertisement

Published April 25th, 2019 at 17:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo