Advertisement

Updated June 20th, 2021 at 18:08 IST

पीएम मोदी की मीटिंग से पहले बढ़ी सियासी सरगर्मी, कांग्रेस बोलीं- जम्मू-कश्मीर को दें पूर्ण राज्य का दर्जा

इसके लिए सभी दलों से संपर्क साधा जा रहा है, लेकिन 24 जून की बैठक को लेकर क्या करना है, कौन शामिल होगा ये अभी तय नहीं है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

जम्मू कश्मीर को लेकर सियासी हलचल तेज़ हो गई है, करीब 2 साल पहले यहां से अनुच्छेद 370 को हटाया गया था। अब करीब 2 साल बाद कश्मीर के भविष्य को लेकर एक बड़ी सियासी गतिविधियां शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार ने अपनी रणनीति बना ली है, इसके तहत  24 जून को पीएम मोदी ने कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। 

इसके लिए सभी दलों से संपर्क साधा जा रहा है, लेकिन 24 जून की बैठक को लेकर क्या करना है, कौन शामिल होगा ये अभी तय नहीं है। इसके लिए गुपकार गठबंधन ने 22 जून को एक बैठक बुलाई है। 24 जून की बैठक को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस फिलहाल चुप है। महबूबा मुफ्ती आएंगी या नहीं ये भी अभी साफ़ नहीं है। 

कांग्रेस ने एक बार फिर 'संविधान और लोकतंत्र के हित' में राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग उठाई। जम्मू और कश्मीर में राजनीतिक प्रक्रियाओं को फिर से शुरू करने के प्रयास में, केंद्र ने 24 जून को पीएम मोदी के साथ बैठक के लिए केंद्र शासित प्रदेश में राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है। 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दोहराया कि उनकी पार्टी संकल्प के साथ खड़ी है 6 अगस्त, 2019 को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) द्वारा अपनाया गया, जो जम्मू और कश्मीर राज्य के लिए पूर्ण राज्य की बहाली की मांग करती है। हालांकि, कांग्रेस नेता ने यह नहीं बताया कि पार्टी 24 जून को पीएम मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक में भाग लेगी या नहीं।

वहीं आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक से पहले एक समीक्षा बैठक की।  इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पीएमओ के अधिकारी भी शामिल हुए। वहीं कांग्रेस भी अभी अपने पत्ते नहीं खोल रही है। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी विचार विमर्श कर रही है।  अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया। अब आगे क्या हो इसपर 24 जून की सर्वदलीय बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है।  बीजेपी का कहना है कि दिन पार्टियों को आमंत्रण भेजा जा रहा है उम्मीद है वो बैठक में शामिल होंगी। 

Advertisement

Published June 20th, 2021 at 18:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo