Advertisement

Updated November 16th, 2018 at 22:49 IST

चुनाव वाले राज्यों में करीब 25 रैलियों को संबोधित कर सकते हैं PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव वाले पांच राज्यों में करीब 25 रैलियों को सम्बोधित कर सकते हैं. जिसमें अधिकतर रैलियां मध्य प्रदेश और राजस्थान में होंगी.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव वाले पांच राज्यों में करीब 25 रैलियों को सम्बोधित कर सकते हैं. जिसमें अधिकतर रैलियां मध्य प्रदेश और राजस्थान में होंगी. ये जानकारी बीजेपी सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को मिली है. सूत्रों के मुताबिक उनकी जनसभाओं की संख्या फिलहाल अभी तय नहीं हुई है. आने वाले दिनों में इसपर अंतिम फैसला किया जाएगा.

उन्होंने गुजरात और कर्नाटक चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि पार्टी के पक्ष में सबसे अधिक भीड़ को जुटाने की क्षमता पीएम मोदी में ही है. पीएम के संबोधन से ज्यादा से ज्यादा वोट बीजेपी के खाते में आने की संभावना है.

बता दें, शुक्रवार को पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने कहा था, 'एक परिवार के बाहर जरा कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनकर तो दिखा दो.. ज्यादा नहीं पांच साल के लिए..और मैं जानता हूं कि भारत के लोकतंत्र के लिए अच्छा होगा की परिवारवाद से देश बाहर निकले.. ये देश के लिए आवश्यक है.. चायवाला प्रधानमंत्री बन गया इसके लिए वो 125 करोड़ देशवासियों को क्रेडिट देने के लिए तैयार नहीं हैं.. ये उनकी लोकतांत्रिक मानसिकता का परिचय है..'

इसके अलावा शुक्रवार को ही पीएम मोदी ने शहडोल में भी एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने नोटबंदी को बिल्कुल सही कदम बताते हुए शुक्रवार को कहा कि इसके जरिए दबा हुआ रुपया वापस बैंकिंग प्रणाली में लाया गया है. जिसका उपयोग सरकार जनहित के कार्यों में कर रही है. 

कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस की पीड़ा का कारण भी यही है कि चार पीढ़ी से जो जमा किया है, किसी के बिस्तर के नीचे नोट पड़े थे. किसी के बोरे में भर भर कर पड़े थे, किसी की अलमारियों में नोट भरे थे. मोदी नोटबंदी करके सब के पैसों को बैंक में ले आया. ये पैसे आपके हैं और इसलिए शौचालय बन रहे हैं, घर बन रहे हैं, गांव की सड़क बन रही है, किसान को पानी पहुंच रहा है.

बता दे, मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर साथ ही  राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को एक चरण में चुनाव होना है. छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में 18 सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान हो चुका है जबकि बचे 78 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सबसे जरूरी है. क्योंकि यहां उसे अपनी सत्ता को बचाने की चुनौती है और इन राज्यों में उसका सीधा मुकाबला कांग्रेस से है.

Advertisement

Published November 16th, 2018 at 22:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo