Advertisement

Updated March 25th, 2019 at 19:53 IST

PM मोदी के खिलाफ गाली गलौज का दौर, विपक्ष को हार दिखी सामने तो मर्यादा लगे लांघने?

इसके साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अकबर लोन ने सारी सीमाएं लांघते हुए.. पाकिस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगा दिये।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

चुनाव का मौसम आता नहीं और उनकी जुबान बिगडैल हो जाती है और मर्यादा की लक्ष्मण रेखा पार करने लगती है। विपक्षी दलों के नेता एक के बाद एक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या ये पीएम मोदी का खौफ है, जिससे पार पाने के लिए विरोधी दल के नेता अपनी जुबान में नागफनी का कांटा उगाए बैठे हैं।

सत्ता के सिंहासन के लिए चुनाव आया नहीं कि लगे नेता अपनी भाषा की मर्यादा लांघने लगे। इसे मोदी की लोकप्रियता का बढ़ता ग्राफ कहें या फिर मोदी के सामने विपक्ष के सारे मुद्दों का औंधे मुंह गिरना.. विपक्ष बौखलाहट के चलते अब गाली गलौज पर उतर आई है।

AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने सारी हदें पार करते हुए ये तक कह दिया कि अब चौकीदार बन गया तो ठीक है, उसकी ख्वाहिश है तो आ जा सर पर चौकीदारी की टोपी और गले में सीटी मैं पहनाऊंगा।

इसके साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अकबर लोन ने सारी सीमाएं लांघते हुए.. पाकिस्तान ज़िन्दाबाद के नारे लगा दिये।

अकबर लोन ने कहा कि मेरा पार वाला जो मुसलमान मुल्क (पाकिस्तान) है, वो आबाद रहे, कामयाब रहे, हमारी और उनकी दोस्ती बढ़े, पाकिस्तान और हिन्दुस्तान की दोस्ती आपस में रहे। उस दोस्ती का मैं आशिक हूं, अगर उनको कोई एक गाली देगा, तो मैं उनको यहां से 10 गालियां दूंगा।

मोदी पर निजी हमले करने वालों की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है। पाक परस्त महबूबा मु्फ्ती की पार्टी के एक एमएलसी ने पीएम मोदी के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना और अमर्यादित बयानबाजी की तो वहीं फारूक अब्दुल्ला की पार्टी एनसी के एक नेता ने पीएम की तुलना आतंकी से कर दी।

जावेद अहमद राणा ने कहा, 'दहशतगर्द क्या होता है मैं कहूंगा दहशतगर्द बराबर मोदी, मोदी बराबर दहशतगर्द, अगर आतंक का मतलब जानना चाहो तो उसका मतलब है मोदी, मोदी का मतलब है आतंक।' तो वहीं एमएलसी फिरदौस तक ने कहा कि लेकिन चौकीदार फ्रॉड भी है मैं राफेल डील की बात कर रहा हूं, चौकीदार @#% भी है अखलाक और उस जैसे बहुत सारे लोग जो गाय के नाम पर कत्ल किए गए, चौकीदार @#% भी है।

विपक्ष की बौखलाहट साफ दिख रही है, कोई हार सामने देख गरिया रहा है, तो कोई वोटों के लिए पाक परस्ती में नारे लगा रहा है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि पाकिस्तान की जयकार लगा हिन्दुस्तान में वोट कैसे पाओगे? सवाल ये कि बौखलाया विपक्ष मोदी को चुनौती कैसे देगा?

Advertisement

Published March 25th, 2019 at 18:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo