Advertisement

Updated March 18th, 2019 at 20:35 IST

नौ लोकसभा सीटों के लिए बीजद की पहली सूची में आठ नये चेहरे शामिल

राज्य में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव साथ-साथ होने हैं। यहां 11 अप्रैल से शुरू होकर चुनाव चार चरणों में संपन्न होंगे। 

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

भुवनेश्वर- सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की ओर से राज्य में लोकसभा की नौ सीटों के लिए जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में सात मौजूदा सांसदों को जगह नहीं दी गई है। 

राज्य में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव साथ-साथ होने हैं। यहां 11 अप्रैल से शुरू होकर चुनाव चार चरणों में संपन्न होंगे। 

पार्टी अध्यक्ष एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यसभा के दो सांसदों और बीजद में हाल ही में शामिल हुए कांग्रेस के दो सदस्यों समेत आठ नये चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने की सोमवार को घोषणा की। 

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के हेमनंदा बिसवाल की बेटी सुनीता को सुंदरगढ़ सीट से उतारा गया है। यह राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट है जिस पर भाजपा को 2014 में जीत मिली थी। 

बीजद ने कंधमाल की सांसद प्रत्यूषा राजेश्वरी सिंह को टिकट नहीं दी है। उनके स्थान पर राज्यसभा सांसद अच्युत सामंत को चुना गया है। 

कोरापुट लोकसभा सीट के लिए पटनायक ने मौजूदा सांसद झिन्ना हिकाका के स्थान पर उनकी पत्नी कौशल्या को टिकट दी है। 

पार्टी ने धर्मगढ़ से विधायक पुष्पेंद्र सिंह देव को कालाहांडी लोकसभा सीट के लिए नामित किया है। वह मौजूदा सांसद अर्क केशरी देव की जगह लेंगे।

पटनायक ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के साथ ही विधानसभा चुनावों के लिए 147 में से 54 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी की।

बता दें बीजद ओडिशा में सभी 147 विधानसभा सीटों और 21 लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों को उतारेगा। विधानसभा में बीजद के 118 विधायक हैं और लोकसभा में 20 सांसद हैं।

सत्ताधारी दल की चुनावी तैयारियों पर बीजद प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरह तैयार है । उन्होंने कहा, ‘‘बीजद विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अच्छी सफलता अर्जित करेगा।’’ 

बहरहाल बीजद अध्यक्ष ने पूर्व नौकरशाह गोपबंधु दास को अपना राजनीतिक सचिव नियुक्त किया। पूर्व में दास मुख्यमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव थे।

यह भी पढ़े- बीजद लोकसभा, विधानसभा चुनावों में अच्छी सफलता अर्जित करेगा : नवीन पटनायक.

( इनपुट- भाषा से )

 

Advertisement

Published March 18th, 2019 at 20:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo