Advertisement

Updated March 23rd, 2019 at 13:20 IST

लोकसभा चुनाव: बिहार की 39 सीटों पर NDA उम्मीदवारों का किया ऐलान, बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे गिरिराज सिंह

बिहार में NDA के तीनों घटक भाजपा, जदयू और लोजपा ने राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों में से कौन घटक दल कहां से अपने उम्मीदवार उतारेंगे, की गत 17 मार्च को घोषणा कर दी थी।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए ने अपने 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बिहार में भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने शनिवार को पटना में इन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। हालांकि इसके साथ भूपेंद्र यादव ने यह भी कहा कि एक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा अभी ना होकर एक- दो दिनों में हो जाएगी।

पटना के भाजपा कार्यालय में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस की उपस्थिति में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने राजग की उक्त सूची जारी की ।
 

यहां देखें NDA उम्मीदवारों की लिस्ट 

बीजेपी

पश्चिम चंपारणः संजय जायसवाल, पूर्वी चंपारणः राधामोहन सिंह, शिवहरः रमा देवी, मधुबनीः अशोक कुमार यादव, अररियाः प्रदीप सिंह, दरभंगाः गोपाल जी ठाकुर, मुज़फ़्फ़रपुरः अजय निषाद, महाराजगंजः जर्नादन सिंह, सारणः राजीव प्रताप रूडी , उजियारपुरः नित्यानंद राय, बेगूसरायः गिरिराज सिंह ,पटना साहिबः रवि शंकर प्रसाद, पाटलिपुत्रः राम कृपाल यादव, आराः राजकुमार सिंह, बक्सरः अश्विनी कुमार चौबे, सासारामः छेदी पासवान, औरंगाबादः सुशील कुमार सिंह 

जेडीयू

पूर्णिया - संतोष कुशवाहा, नालंदा - कौशलेंद्र कुमार, जहानाबाद - चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, गया (सु.) - विजय कुमार मांझी, सीवान - कविता सिंह, गोपालगंज (सु.) - डॉ.आलोक कुमार सुमन, भागलपुर - अजय मंडल, बांका - गिरधारी यादव, मुंगेर - राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, वाल्मीकिनगर - वैद्यनाथ प्रसाद, सीतामढ़ी - डॉ. वरूण कुमार, सुपौल - दिलेश्वर कामत, किशनगंज -महमूद अशरफ, कटिहार - दुलालचंद गोस्वामी, मधेपुरा - दिनेशचंद्र यादव, काराकाट - महाबली सिंह, झंझारपुर - रामप्रीत मंडल 
 

लोजपा

समस्तीपुरः राम चंद्र पासवान , नवादाः चंदन कुमार , हाजपीपुर:पशुपति पारस, जमुईः चिराग कुमार पासवान, वैशाली:वैष्णो देवी

  • खगड़िया पर अभी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है।

बिहार में NDA के तीनों घटक भाजपा, जदयू और लोजपा ने राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों में से कौन घटक दल कहां से अपने उम्मीदवार उतारेंगे, की पिछले 17 मार्च को घोषणा कर दी थी।


NDA के इन तीन दलों के बीच पहले ही एक समझौता हो चुका है, जिसके अनुसार भाजपा और जदयू 17—17 सीटों पर जबकि लोजपा छह सीट पर चुनाव लड़ेंगे। भाजपा जिन 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी उसमें पश्चिम चंपारण (बेतिया), पुर्वी चंपारण (मोतिहारी), मुजफ्फरपुर, सारण, महराजगंज, शिवहर, मधुबनी , दरभंगा, उजियारपुर, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, औरंगाबाद और अररिया शामिल हैं।

जदयू द्वारा लड़ी जाने वाली लोकसभा सीटों में वाल्मीकिनगर, सीवान, गोपालगंज, जहानाबाद, गया, काराकट, मधेपुरा, सुपौल, झंझारपुर, सीतामढ़ी, पूर्णिया, किशनगंज, बांका, भागलपुर, मुंगेर, नालंदा और कटिहार शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा जिन छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें हाजीपुर, समस्तीपुर, जमुई, नवादा, खगड़िया और वैशाली शामिल हैं।

 


 


 

Advertisement

Published March 23rd, 2019 at 11:56 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo