Advertisement

Updated November 1st, 2018 at 20:50 IST

#NationalApprovalRatings | झारखंड में NDA को लग सकता है झटका, UPA जीत की ओर

झारखंड में नरेद्र मोदी को 40.5  फीसदी जनता तो राहुल गांधी को 42.7 फीसदी जनाता पीएम उम्मीदवारी के तौर पर पसंद करती है . 

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस साल के अंत तक में देश के तीन राज्यों में चुनाव होने वाले है . ये राज्यथान , मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ . इन तीनों राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकालबला है.  रिपब्लिक टीवी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले देश का ताजा मूड  जानने की कोशिश की है.

झारखंड में रिपब्लिक टीवी और सी वोटर के National Aproval Rating के मुताबिक बीजेपी के साथ - साथ एनडीए की सीटें पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में कम हो रही है . 

झारखंड में नरेद्र मोदी को 40.5  फीसदी जनता तो राहुल गांधी को 42.7 फीसदी जनाता पीएम उम्मीदवारी के तौर पर पसंद करती है . 

National Aproval Rating के मुताबिक झारखंड की 14 सीटों में यूपीए को 7 तो एनडीए को 6 सीटें और अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है . 

सीट शेयर PROJECTION:

UPA=7

NDA=6

JVM=1

वोट शेयर PROJECTION:

UPA= 42.7

NDA= 40.3 

JVM= 4.7

OTHERS-2= 12.1

बता दें साल 2000 में झारखंड अलग राज्य बनने के बाद पहली बार बीजेपी की सरकार 5 साल सत्ता में क़ाबिज़ हैं. इससे पहले यहां गठबंधन की सरकार ने सत्ता संभाला था . 

सीएनटी-एसपीटी एक्ट समेत जल - जंगल - जमीन का मुद्दा झारखंड की राजनीति में हमेशा से हाबी रहा है. लेकिन इससे परे पहली बार बीजेपी की रघुवर सारकार ने न्यू झारखंड का नारा दिया है. 

इसी क्रम में रघुवर दास ने झारखंड में निवेशको का आकर्षित करने के लिए दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर समिट भी कराया  था. जिसके बाद कई कंपनियों ने यहां अपना प्लांट लगाने जा रही है .

यह भी पढ़े - #NationalApprovalRatings | मौजूदा हालात रहे तो बिहार में फिर NDA का बजेगा डंका ...

वहीं सत्ता में वापसी के लिए नेता प्रतिपक्ष सह झामुमों के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने संघर्ष यात्रा का आगाज किया. इस बाइक रैली में भीड़ दिखाई दे रही थी .

यह भी पढ़े - नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी : जानें पीएम उम्मीदवार को लेकर जनता की पहली पसंद 

यह भी पढ़े - #NationalApprovalRatings | कांग्रेस के 'हाथ' से फिसल सकता है कर्नाटक , खिल सकता है बीजेपी का 'कमल'

Advertisement

Published November 1st, 2018 at 15:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo