Advertisement

Updated November 28th, 2018 at 17:32 IST

LIVE अपडेट: मिजोरम 'दंगल' के लिए 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी..

मिजोरम के लोग अपनी नई सरकार का चुनाव करने के लिए तैयार हैं. मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

 5:00 बजे अपडेट : दोपहर 4:30 बजे तक मिजोरम विधानभा चुनाव में 71% लोगों ने नोट डाले 


3:05 बजे अपडेट : दोपहर 3:00 बजे तक मिजोरम विधानभा चुनाव में 58% लोगों ने नोट डाले 

1:40 बजे अपडेट : दोपहर 1:30 बजे तक मिजोरम विधानभा चुनाव में 50% लोगों ने नोट डाले

12:30 बजे अपडेट : मिजोरम के मुख्यमंत्री लाल थान्हावला ने सकारात्मक तौर पर बहुमत पाने का दावा किया है. सीएम थांवला ने कहा कि मुझे विश्वास है कि लोगों ने विकास के लिए मतदान किया है. उन्होंने कहा कि हमें किसी गठबंधन की आवश्यकता नहीं है. हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा

11:50 बजे अपडेट :  सुबह 11 बजे तक मिजोरम में 29% लोगों ने किया मतदान

9:40 बजे अपडेट : एमएनएफ अध्यक्ष ज़ोरमथंगा ने अपना वोट डाला

9:15 बजे अपडेट :  सुबह 9 बजे तक मिजोरम में रिकॉर्ड मतदान, 15% लोगों ने डाले वोट

8:25 बजे अपडेट : ANI से वोटिंग की तस्वीरें

मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हो गई है. दरअसल मिजोरम पूर्वोत्तर में आखिरी कांग्रेस गढ़ है. पिछले दस साल से सत्तासीन कांग्रेस हैट्रिक बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है. तो भातीय जनता पार्टी ‘कांग्रेस मुक्त पूर्वोत्तर’ के लिए ताल ठोक रही है. पूर्वोत्तर राज्यों में अब सिर्फ मिजोरम ही बचा है जहां कांग्रेस शासन रह गया है. सत्ता के सिंहासन के लिए वोटिंग शुरू हो गई है.

8:00 बजे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मिजोरम के लोगों से मतदान की अपील की. पीएम ने ट्वीट में लिखा, 'मैं बड़ी संख्या में मतदान करने और मतदान करने के लिए मिजोरम, विशेष रूप से राज्य के गतिशील युवाओं की बहनों और भाइयों से अनुरोध करता हूं.'

मिजोरम के लोग अपनी नई सरकार का चुनाव करने के लिए तैयार हैं. मिजोरम में 40 विधानसभा सीटें और लोकसभा की सिर्फ एक सीट है. ज्य में 7.68 लाख मतदाताओं में 3.74 लाख पुरुष और 3.93 लाख महिलाएं हैं. यानी पुरुषों से ज्यादा महिलाएं तय करेंगी कि कांग्रेस सत्ता की हैट्रिक बना इतिहास रचेगी या नहीं. राज्य में कोई भी दल लगातार दो बार से ज्यादा सत्ता में नहीं रह पाया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ललथनहवला ने दावा किया है कि उनकी पार्टी इस बार सत्ता में लौटकर नया रिकॉर्ड बनाएगी. अलग राज्य बनने के बाद से अब तक यहां कांग्रेस या एमएनएफ के हाथ में ही सत्ता रही है. ऐसे में 39 सीटों पर उम्मीदवार उतार कर बीजेपी भी मुकाबले को तिकोना बनाने की कोशिश में है. राज्य विधानसभा की 40 सीटों के लिए कुल 209 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.  पिछली बार कांग्रेस ने यहां 35, एमएनएफ ने 5 और मिजो पीपल्स कॉन्फ्रेंस ने एक सीट हासिल की थी.

इस बार कांग्रेस और भाजपा के लिए ये चुनाव किस तरह प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी की ओर से जहां पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी रैलियों को संबोधित किया. वहीं कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां की. एमएनएफ की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री जोरमथांगा ही स्टार प्रचारक रहे हैं. 


वायरलेस संचार तंत्र से जोड़े गए हैं मतदान केंद्र..

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए अधिकारियों ने पहली बार सभी मतदान केंद्रों को वायरलेस संचार तंत्र से जोड़ा है. राज्य के कई क्षेत्र दुर्गम हैं. मिजोरम के पुलिस उप महानिरीक्षक (प्रशिक्षण और सशस्त्र शाखा) जोसफ लालछुआना ने कहा कि राज्य के चुनावी इतिहास में पहली बार सभी मतदान केंद्रों को वायरलेस संचार के दायरे में लाया गया है. इससे मतदान के बारे में समय से जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव तक, सभी क्षेत्रों को वायरलेस प्रौद्योगिकी से नहीं जोड़ा जाता था. इससे दूरदराज के मतदान केंद्रों से जानकारी काफी देर से मिलती थी. चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रणाली के संचालन के मद्देनजर मिजोरम पुलिस कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए थे.

मिजोरम में 7,70,395 मतदाता हैं जो 1,164 मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. त्रिपुरा के 6 शिविरों में रहने वाले ब्रू शरणार्थियों के लिए ममित जिले के कानहमुन गांव में अतिरिक्त 15 विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं. असम, मणिपुर और त्रिपुरा के साथ राज्य की सीमाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है.

Advertisement

Published November 28th, 2018 at 09:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo