Advertisement

Updated April 19th, 2019 at 17:10 IST

प्रियंका चतुर्वेदी के आरोप पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- 'लिखित माफी मांगी गई, माफी मांगने के बाद पार्टी में शामिल किया गया'

प्रियंका चतुर्वेदी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की सिफारिश के बाद इन कार्यकर्ताओं को बहाल किया गया है।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

कांग्रेस पार्टी से नाराज प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना में शामिल हो गई हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी ज्वाइन की। इसके बाद प्रियंका ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा उन्होंने कहा वहां कोई मेरी सुनने वाला नहीं था।  

इस पर प्रियंका चतुर्वेदी के आरोप पर कांग्रेस का बचाव करने उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- लिखित माफी मांगी गई, माफी मांगने के बाद पार्टी में शामिल किया गया ।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा '' पहले तो प्रियंका चतुर्वेदी जी को शुभकामनाएं . . उन्होंने कांग्रेस के साथ मिल कर बहुत लड़ाई लड़ी हैं . . . बहुत ही उत्तम श्रेणी की प्रवक्ता रही हैं . . उनके लिए मेरी बहुत - बहुत शुभकामनाएं .. जहां तक यह मुद्दा है तो यह घटना मेरे कार्यकाल में नहीं घटी थी . . वह घटी थी पिछले वर्ष अगस्त में और मुझे जिम्मादारी मिली है जनवरी के अंत में.. वर्तमान में वहां के जो उम्मीदवार हैं जब उन्होंने कहा कि इन लोगों की जरूरत है .. तो मैंने कहा था पहले जा कर माफी मांगीए .. माफी मांगे.. लिखित रूप में उन्होंने माफी मांगा है . . . उन्होंने माफी मांगा है एसएमएस के द्वारा . . . माफी मांगने के बाद अगर किसी के द्वारा गलती हुई हो ..अगर वह अपने आप को गुनहगार समझता है .. और गुनहगार समझते हुए हाथ जोड़ कर माफी मांगता है .. उसके आधार पर जब माफी मांगी गई .. जब उम्मीदवार को उनकी जरूरत थी.. उसके आधार पर मैंने यह निर्णय लिया कि जब माफी उन्होंने मांग ली है। जो बीत गई सो बीत गई आगे का हमें देखना होगा . ... लेकिन यह शपथ जरूर कि कभी भी आगे ऐसा कृत किया तो पार्टी के दरवाजे सदैव के लिए बंद हो जाएंगे...

बता दें कि प्रियंका ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के लिए मेहनत करने वाले नेताओं की जगह गुंडों को तरजीह दी जा रही है। जो महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हैं। प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा कि जो लोग मेहनत कर अपनी जगह बना रहे हैं, उनके बदले ऐसे लोगों को तवज्जों मिल रही है। पार्टी के लिए मैंने गालियां और पत्थर खाए हैं, लेकिन उसके बावजूद पार्टी में रहने वाले नेताओं ने ही मुझे धमकियां दीं ।

आपको बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए इस मैसेज को लिखा, इसके साथ एक चिट्ठी भी जुड़ी हुई है जारी चिट्ठी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मथुरा में जब प्रियंका चतुर्वेदी पार्टी की तरफ से राफेल विमान सौदे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आई थीं, तब स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की. इसके बाद सभी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई थी।

चिट्ठी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की सिफारिश के बाद इन कार्यकर्ताओं को बहाल किया गया है। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं और लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी हैं।

आपको बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी मूल रूप से उत्तर प्रदेश से हैं, हालांकि अब उनका परिवार मुंबई में रहता है और वहां का ही निवासी हैं।
 

Advertisement

Published April 19th, 2019 at 17:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo