Advertisement

Updated July 26th, 2021 at 14:12 IST

Mann Ki Baat: PM मोदी ने छोले-भटूरे बेचने वाले की प्रशंसा की, जानें वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में चंडीगढ़ के छोले-भटूरे विक्रेता की प्रशंसा की।

Reported by: Vineeta Mandal
PTI/Twitter
PTI/Twitter | Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में चंडीगढ़ के छोले-भटूरे विक्रेता की प्रशंसा की। बता दें की चंडीगढ़ के संजय राणा साइकिल पर छोले-भटूरे बेचते हैं और वो टीका लगवाने वालों को मुफ्त में छोले भटूरे खिलाते हैं। 

मन की बात में पीएम मोदी ने संजय की तारीफ करते हुए कहा,  'चंडीगढ़ के सेक्टर-29 में संजय राणा जी एक फूड स्टॉल चलाते हैं और साइकिल पर 'छोले भटूरे' बेचते हैं।' मोदी ने कहा कि राणा की बेटी रिद्धिमा और भतीजी रिया ने उन्हें टीका लगवाने वालों को मुफ्त में 'छोले भटूरे' देने का सुझाव दिया था।'

उन्होंने कहा, 'एक दिन उनकी बेटी रिधिमा और भतीजी रिया उनके पास एक विचार लेकर आईं। दोनों ने उनसे कहा कि जो लोग कोविड का टीका लगवाते हैं, उन्हें मुफ्त 'छोले भटूरे' दें। वह खुशी-खुशी इसके लिए तैयार हो गए।'

मोदी ने कहा, 'संजय राणा जी के 'छोले-भटूरे' का मुफ्त स्वाद लेने के लिए आपको दिखाना होगा कि आपने उसी दिन टीका लगवाया है। जैसे ही आप उन्हें टीकाकरण संदेश दिखाएंगे, वह आपको स्वादिष्ट 'छोले भटूरे' दे देंगे।'

उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, 'कहा जाता है कि समाज की भलाई के लिए काम करने के वास्ते सेवा और कर्तव्य की भावना की आवश्यकता होती है। हमारे भाई संजय इसे सही साबित कर रहे हैं।'

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कोरोना टीका से जुड़े अफवाहों को किया दूर, बोले- 'मेरी 100 साल की मां ने भी लगवाया टीका'

मोदी ने 1990 के दशक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए संगठन के काम को संभालने के दौरान चंडीगढ़ में बिताए समय को भी याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह बहुत ही खुशमिजाज और खूबसूरत शहर है। यहां रहने वाले लोग भी बड़े दिल वाले हैं। और हां, अगर आप खाने के शौकीन हैं तो आपको यहां और भी ज्यादा आनंद आएगा।' इस बीच, राणा ने उनके प्रयास को मान्यता देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

संजय राणा ने कहा कि वह प्रतिदिन 25-30 प्लेट मुफ्त में भोजन दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अगर हमें जल्दी से कोविड से छुटकारा पाना है, तो हम सभी को सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए और टीके की खुराक लेनी चाहिए। अपनी, अपने परिवार की, अपने देश और पूरी दुनिया की रक्षा करने के लिए ऐसा किया जाना चाहिए।'

इसे भी पढ़ें:‘मन की बात’ सकारात्मकता, संवेदनशीलता का माध्यम, इसका चरित्र ‘सामूहिक’: मोदी

इससे पहले पंजाब के राज्यपाल  वीपी सिंह बिदनौर ने भी संजय राणा की तारीफ की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए देश में टीकाकरण के बारे में जागरूकता फैलाने और अपना योगदान देने के लिए राणणा का आभार व्यक्त किया था।

 

Advertisement

Published July 26th, 2021 at 14:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo