Advertisement

Updated March 23rd, 2019 at 15:52 IST

ममता बनर्जी की बहू से 2 KG गोल्ड की बरामदगी मामले में कस्टम विभाग ने दर्ज कराई शिकायत, कहा- कोलकाता पुलिस ने दिखाई सांसद की घौंस

बता दें,  मामला 16 मार्च की रात का है। जब थाईलैंड से लौटते हुए अभिषेक की पत्नी और एक और महिला को कस्टम ने रोका था।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी में नंबर 2 माने जाने वाले सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी पर सोने की स्मगलिंग वाले मामले में अब कोलकाता पुलिस और कस्टम विभाग आमने- सामने आ गए हैं।

दरअसल कस्टम विभाग ने कोलकाता पुलिस के उन ऑफिसर्स ने रुजिरा बनर्जी और अन्य लोगों के खिलाफ एक FIR दर्ज कराई है, जिसमें सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और धमकाने के आरोप लगे हैं। विभाग का आरोप है कि कोलकाता पुलिस ने उनकी कार्रवाई में हस्तेक्षेप किया और अभिषेक बनर्जी के नाम की धौंस भी दिखाई गई। कस्टम विभाग की शिकायत में कोलकाता पुलिस के इस मामले में कथित हस्तक्षेप का विवरण है कि इसने उनके अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि वे "(बनर्जी की पत्नी) को तुरंत रिहा करें या फिर समस्याओं का सामना करें"।

 

 

बता दें,  मामला 16 मार्च की रात का है। जब थाईलैंड से लौटते हुए अभिषेक की पत्नी और एक और महिला को कस्टम ने रोका था। इन दोनों के पास 7 बड़े बैग थे, जिन्हें देखकर कस्टम को शक हुआ और बैग की जांच की गई, दोनों महिलाओं ने कस्टम अधिकारियों को ना तो पासपोर्ट दिखाया और ना ही जांच में सहयोग किया। काफी कोशिशों के बाद जब बैग स्कैन किए गए तो तीन बैगों में सोने के जेवरात मिले। 

यह भी पढ़ें - ममता बनर्जी की बीजेपी को चेतावनी, कहा- '19 मई मोदी सरकार के सत्ता से बाहर का संकेत होगी"

यानी ममता की पुलिस एक बार फिर ममता के करीबियों को कथित तौर पर बचाने में जुटी है। यह शिकायत 15-16 मार्च, 2019 की रात को हुई घटना के बाद दर्ज की गई थी।

बता दें, बीते दिनों भी इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जब सीबीआई के अधिकारी पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से कोलकाता स्थित उनके निवास पर अचानक पूछताछ के लिए पहुंचे थे। सीबीआई अधिकारियों को कोलकाता पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद एजेंसी ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया था।

सीबीआई के इस कदम का विरोध करते हुए कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीन दिन तक धरना दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तख्तापलट का आरोप भी लगाया था।

 

 

 

Advertisement

Published March 23rd, 2019 at 14:47 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo