Advertisement

Updated May 9th, 2019 at 11:38 IST

ममता सरकार पर जमकर बरसे PM मोदी- 'बौखलाहट में दीदी कर रही है संविधान का अपमान, उन्हें अहंकार ले डूबेगा'

पीएम मोदी ने टीएमसी सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता दीदी ने पहले बंगाल को बर्बाद किया, अपनी सत्ता के नशे में।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 अपने अखिरी मुकाम पर है। दो चरणों का चुनाव बाक़ी है। ऐसे में प्रचार भी ज़ोरशोर से हो रहा है और बात अगर बंगाल की हो तो राज्य में सत्ताधारी दल टीएमसी  और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी में जुबानी जंग देखने को बनती है।

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बंकुरा में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां पर प्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने टीएमसी सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता दीदी ने पहले बंगाल को बर्बाद किया, अपनी सत्ता के नशे में। अब वो बंगाल को और तबाह करने पर तुल गई हैं, अपनी सत्ता जाने के डर से। उन्हें मां-माटी-मानुष की नहीं, सिर्फ और सिर्फ अपने हितों, अपनी कुर्सी, अपने रिश्तेदारों, अपने भतीजे, अपने टोलाबाजों की परवाह है।

उन्होंने ममता के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि दीदी कितनी परेशान है, उसका अंदाज़ा उनकी भाषा से लगाया जा सकता है। वो अब मेरे लिए पत्थरों की बात करती हैं, थप्पड़ों की बात करती हैं। मुझे तो गालियों की आदत है लेकिन बौखलाहट में दीदी देश के संविधान का भी अपमान कर रही हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि वो देश के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन पाकिस्तान के पीएम को, पीएम मानने में उन्हें गौरव का अनुभव होता है।

फोनी तूफान के दौरान ममता बनर्जी का पीएम मोदी का फोन उठाना काफी चर्चा में रहा, इस मुद्दे पर पीएम मोदी ने ममता को अहंकारी बताते हुए कहा कि जब पश्चिम बंगाल में समुद्री तूफान आया, तो मैंने दीदी को दो-दो बार फोन किया, लेकिन उनका अहंकार इतना है कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से बात करना उचित नहीं समझा। यहां तक की भारत सरकार यहां के अफसरों के साथ बैठक करके राज्य की मदद करना चाहती थी लेकिन दीदी ने उस मीटिंग को भी  करने से भी इनकार कर दिया।


मोदी ने आगे कहा कि आज स्थिति ये है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तो दीदी हैं, लेकिन दीदी पीछे रहकर कैसे-कैसों की दादागिरी और कैसे-कैसे लोगों की हुकूमत चलवा रही हैं, नाम का शासन तो TMC रखा है लेकिन कारोबार दीदी के ‘जगाई-मधाई’ चला रहे हैं

Advertisement

Published May 9th, 2019 at 11:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
CM Yogi Adityanath will lead BJP's Lok Sabha elections campaign with first mega rally in Mathura.
29 मिनट पहलेे
NIA
42 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo