Advertisement

Updated May 22nd, 2019 at 12:27 IST

Republic Double Exit Poll : पश्चिम बंगाल में भाजपा को फायदा, ममता बनर्जी को मिल सकती है इतनी सीटें

एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल से बीजेपी के लिए हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। बीजेपी पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 11 सीट जीत सकता है ।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान रविवार शाम समाप्त होते ही एग्जिट पोल्स के अनुमान बीजेपी के लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं। रिपब्लिक मीडिया के साथ 'सी वोटर' और 'जन की बात' द्वारा कराए गए एग्जिट पोल की माने तों बीजेपी की अगुआई वाला एनडीए सत्ता में शानदार तरीके से वापसी कर रहा है। 

बता दें टीवी इतिहास में पहली बार रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी एक साथ दो चैनल पर दो- दो एग्जिट पोल लेकर आ रहे हैं। इस एग्जिट पोल को देश के सभी 542 सीटों पर 16 लाख से अधिक वोटर्स की प्रतिक्रियाओं के आधार पर तैयार किया गया है। 

सी वोटर के एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल से बीजेपी के लिए हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं।  बीजेपी पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 11 सीट जीत सकता है. वहीं तृणमूल कांग्रेस  (टीएमसी) को 19-22 सीट एग्जिट पोल में दी गई हैं. कांग्रेस 0-1 सीट जीत सकती है और सीपीएम और सीपीआई का खाता तक नहीं खुलेगा।

वहीं वोट प्रतिशत की बता करें तो ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी का वोट शेयर  39- 32.3 प्रतिशत रह सकता है। यूपीए का वोट शेयर 11 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वहीं सीपीएम का 14  प्रतिशत रह सकता है।

इधर 'जन की बात' के एग्जिट पोल के अनुसार तृणमूल कांग्रेस को 13 से 21 तो यूपीए को 3 सीट जबकि एनडीए को  18-26 सीटें मिलने का अनुमान है।

बता दें 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी को 34 सीट, भाजपा को 2 सीट, कांग्रेस को 4 सीट और सीपीएम/सीपीआई को 2 सीट मिली थी । पिछले चुनाव में टीएमसी का वोट शेयर 40 प्रतिशत, बीजेपी का 17 प्रतिशत, कांग्रेस का 10 प्रतिशत और सीपीएम/सीपीआई का 25 रहा था। 


 

Advertisement

Published May 19th, 2019 at 21:32 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo