Advertisement

Updated November 28th, 2018 at 16:06 IST

LIVE: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी, दांव पर लगी दिग्गजों की प्रतिष्ठा

MADHYA PRADESH ELECTION: मध्य प्रदेश में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं..

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self


Update at 3:25 PM: दोपहर 3 बजे तक मध्य प्रदेश में 51.69 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

Update at 2:45 PM: दोपहर 2 बजे तक मध्य प्रदेश में 34.99 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

Update at 2:00 PM: दोपहर 12 बजे तक मध्य प्रदेश में 21 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

इसे भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने EVM पर उठाया सवाल, कहा- 'दुनिया में ऐसी कोई मशीन नहीं जो हैक नहीं हो सकती'

Update at 12:50 PM: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि 'मुझे कई लोगों से जानकारी मिली है कि EVM ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं. जिन इलाकों में EVM के खराब होने की बात सामने आ रही है वहां पर हम फिर से चुनाव कराने की मांग करते हैं.. और जिन मशीनों को बदला गया है वो भी ठीक तरह से काम नहीं कर रही हैं.

Update at 11:22 PM: बग्घी से वोट डालने पहुंचे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय.

Update at 10:00 PM: सुबह 9 बजे तक 6.39% लोगों ने वोट डाले..

Update at 9:44 AM: Dabra स्थित पोलिंग बूथ पर अब EVM काम कर रहा है..

Update at 8:40 AM: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने डाला वोट ..

Update at 8:20 AM:  शिवराज सिंह चौहान ने परिवार संग वोट डाला. कहा, 'मैं लोगों से वोट देने की अपील करता हूं. हमारा लक्ष्य 200 का है और हम उसे प्राप्त कर लेंगे.'

मध्य प्रदेश में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. बता दें, सुबह आठ बजे से ही राज्य में लोग भारी तादाद में वोट देने के लिए अपने-अपने घरों से निकल रहे हैं. मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं और फिलहाल राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. वहीं चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. 

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज मध्य प्रदेश में मतदान का दिन है. प्रदेश के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें.'

राज्य में वोटिंग शुरू हो चुकी है. 

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में नर्मदा नदी के तट पर प्रार्थना की.

वहीं कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'मुझे मध्य प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा है.. ये लोग मासूम हैं.. जिन्हें कई सालों से बीजेपी के द्वारा लूटा गया है.' 

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांता राव ने मंगलवार को बताया था कि इस चुनाव में कुल 5,04,95,251 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जिनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिला एवं 1,389 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. इनमें से 65,000 सर्विस मतदाता डाक मतपत्र से पहले ही मतदान कर चुके हैं. बाकी 5,04,33,079 मतदाता आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. तमाम सर्वे इस बार इन दोनों ही प्रमुख पाटियों के बीच कड़ी टक्कर होने की बात दिखा रहा है. मध्य प्रदेश में पिछले 15 सालों से बीजेपी की सरकार है. शिवराज सिंह चौहान राज्य के मुख्यमंत्री पद पर लगभग 15 सालों से बैठे हुए हैं.

Advertisement

Published November 28th, 2018 at 08:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo