Advertisement

Updated May 6th, 2019 at 13:17 IST

Lok Sabha Elections 2019 LIVE: पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग , कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठता दांव पर है।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सात प्रदेशों की 51 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। इस चरण में गृह मंत्री राजनाथ सिंह , यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी औरकांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद, शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल, साध्वी निरंजन ज्योति और दस्यु सम्राट मलखान सिंह समेत   674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा ।

आज यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा हैं। जिनमें से भाजपा ने 2014 में 12 पर सीटों पर कब्जा है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से दोबारा मैदान में हैं जबकि स्मृति ईरानी अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। 

वहीं राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों पर जिन 134 उम्मीदवारों की किस्मत तय होनी है उनमें दो पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी, एक पूर्व आईएएस अधिकारी और एक पूर्व आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। इस चरण के बाद राजस्थान में चुनाव खत्म हो जाएंगे। राजस्थान में राज्यवर्द्धन राठौर, कृष्णा पुनिया, अर्जुन राम मेघवाल प्रमुख उम्मीदवार हैं।

यहां देखें LIVE अपडेट -

 

UPDATE AT 01:16 PM-मैं अभी ओडिशा में चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेकर आया हूं। पश्चिम बंगाल में भी जो हालात बने हैं उससे मैं भी भली-भांति परिचित हूं: पीएम मोदी

 

UPDATE AT 01:00 PM-अमेठी की बुजुर्ग महिला का आरोप - 'हाथ पकड़कर जबरदस्ती कांग्रेस का बटन दबा दिया'

UPDATE AT 12:30 PM- पीएम पर केजरीवाल का हमला, 'मोदी के पाकिस्तान के साथ सीक्रेट रिश्ते'

UPDATE AT 12:16 PM-दिल्ली में केजरीवाल के रॉड शो में लगे मोदी-मोदी के नारे

UPDATE AT 11:46 AM-लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने वोटरों से वोट देने की सुरीली अपील

UPDATE AT 11:46 AM- बंगाल का दौरा करना चाहते हैं पीएम मोदी, ममता सरकार ने लगाया अड़ंगा-'अफसरों को व्यस्त होने का दिया हवाला'

UPDATE AT 11:16 AM- प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किया चक्रवात प्रभावित ओडिशा का हवाई सर्वेक्षण किया

UPDATE AT 10:30 AM- स्मृति ईरानी ने मतदान अधिकारी पर कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग कराने का लगाया आरोप

UPDATE AT 10.00 AM - लपश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, 'बूथ नंबर 174 पर गोलीबारी'

UPDATE AT 09:45 AM- R. भारत से बोले राजनाथ सिंह, ''बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा, कांग्रेस की हार होगी''

UPDATE AT 09:16 AM- R. भारत पर बोलीं स्मृति ईरानी - 'राहुल के अस्पताल की लापरवाही से गई गरीब मरीज की जान'

UPDATE AT 09:05 AM- बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह पर हमला, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप

UPDATE AT 08:30 AM- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर पहुंचे

UPDATE AT 08:15 AM-पांचवें चरण में 51 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू: राजनाथ, राहुल सोनिया प्रमुख उम्मीदवार

UPDATE AT 08:05 AM-बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ के मॉल एवेन्यू पहुंची वोट डालने

UPDATE AT 07:55 AM - लालू की संसदीय विरासत को संभालने के लिए चुनावी मैदान में उतरे आरजेडी विधायक चंद्रिका राय ने किया रिपब्लिक भारत से बात

UPDATE AT 07:30 AM -कतार में लगकर परिवार संग राजनाथ सिंह ने डाला वोट

 

UPDATE AT 07:20 AM-  R. भारत से राजनाथ सिंह ने की बात ,कहा - लखनऊ की जनता भविष्य तय करेगी

UPDATE AT 07:07 AM - अमेठी में वोटिंग शुरू होने से पहले ही कतारों में दिखे लोग

UPDATE AT 06:57 AM - वोटिंग से पहले पीएम मोदी का ट्वीट - देश के बेहतर भविष्य के लिए जरूर डालें वोट 

UPDATE AT 06:37 AM -  पांचवे चरण में राजनाथ सिंह , सोनिया गांधी , राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का होगा फैसला। 

UPDATE AT 06:37 AM - पांचवें चरण में उत्तरप्रदेश की 14 सीटों पर बड़े राजनीतिक हस्तियों के बीच होगी चुनावी टक्कर


वहीं पश्चिम बंगाल की सात सीटों पर टीएमसी , भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है। साल 2014 में इन सातों सीटों पर टीएमसी ने जीत दर्ज की थी।

इधर बिहार में पांच सीट समते झारखंड में चार सीटों हजारीबाग, कोडरमा, रांची और खूंटी में चुनाव होने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा हजारीबाग से फिर से चुनाव मैदान में हैं।

Advertisement

Published May 6th, 2019 at 06:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo