Advertisement

Updated October 10th, 2018 at 11:38 IST

J&K निकाय चुनाव LIVE: सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

11.04 am: MC Sumbal में सुबह 11 बजे तक
पुरुष: 803
महिला: 661
कुल: 1464
प्रतिशत : 18.41%

(बांदीपुरा)

10.28 am: 10 बजे तक उधमपुर में 30.30 प्रतिशत वोट डाले गए हैं.

Update at 10.22 am: 

10.05 am: सुम्बल 

पुरुष : 623
महिला : 503
टोटल : 1126
वोट प्रतिशत: 14.16%

(बांदीपुरा डिस्ट्रिक्ट)

10.02 am: किश्तवाड़ में सुबह 10 बजे तक : 33.13% 

पुरुष: 3014
महिला: 1559

Update at 9.54 am बांदीपुरा , सुम्बल सुबह 9 बजे तक: 

पुरुष : 435
महिला: 313
टोटल: 748
वोट प्रतिशत : 9.41%

Update at 9.54 am: रामबन : 22.4 प्रतिशत वोटिंग सुबह 9 बजे तक.

Update at 9.22 am: MC Reasi at 8 am

MC Reasi

851 वोट डाले गए हैं.
533: पुरुष
महिला: 318
18.84%

MC Katra 
839 वोट डाले गए हैं
333 महिला
506 पुरुष
14.79%

Update at 8.43 am: उधमपुर: सुबह 8 बजे तक 10 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. 

Update at 8.38 am: डोडा: सुबह 8 बजे तक 12.51 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. 

Update at 8.37 am: कठुआ में सुबह 8 बजे तक: 17.23 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. 

Update at 8.37 am: किश्तवाड़ में सुबह 8 बजे तक 12.92% प्रतिशत वोट डाले गए हैं. 

Update at 8.37 am: रामबन में सुबह 8 बजे तक 14 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. 

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में लगभग 1198 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा भरा था लेकिन कुछ लोगों द्वारा अपना नाम वापस ले लिया और कुछ के नामों को जांच के बाद हटा दिया गया. जिसके बाद अब मैदान में 1095 उम्मीदवार रह गए हैं. गौरतलब है कि 1095 में से 65 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं. जिसमें से 61 उम्मीदवार कश्मीर वैली से हैं.

दूसरे चरण में लगभग 384 वार्ड शामिल हैं. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उम्मीदवारों को भी सुरक्षा प्रदान की गई है. साउथ कश्मीर में चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से कराने के लिए मोबाइल सर्विस को भी बंद कर दिया गया है. वहीं कश्मीर के अन्य इलाकों में इंटरनेट की स्पीड घटाकर 2G कर दी गई है. 

सुबह से ही जम्मू-कश्मीर में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर वोट डाल रहे हैं. वहीं सोमवार को हुए पहले चरण के चुनाव में लगभग 56.7 प्रतिशत वोट डाले गए थे.

कश्मीर वेली में वोटिंग परसेंटेज काफी कम था. कश्मीर वैली में 8.3 प्रतिशत वोट डाले गए थे. वहीं जम्मू-कश्मीर के लद्दाख रीजन में 65 फीसदी वोट डाले गए थे. वहीं तीसरे चरण का चुनाव 13 अक्टूबर को होने वाला है. जहां 207 वार्डों पर वोट डाले जाएंगे. 

बता दें, कश्मीर में आतंकियों के द्वारा बार-बार चुनाव में हिस्सा नहीं लेने के लिए लोगों को डराया जा रहा था. आतंकियों द्वारा कई पंचायत भवन को भी निशाना बनाया गया था. कई राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया था. 

वहीं जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि ये चुनाव लोगों की भलाई के लिए ही है और इस चुनाव को हम सफलतापूर्वक कराएंगे. गौरतलब है कि आर्मी चीफ बिपिन रावत ने भी निकाय चुनाव को लेकर लोगों से अपील की थी कि वो चुनाव में अपना पूरा सहयोग दें.

Advertisement

Published October 10th, 2018 at 10:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo