Advertisement

Updated December 7th, 2018 at 16:31 IST

LIVE - राजस्थान और तेलंगाना में वोटिंग शुरू, जानें हर अपडेट

राजस्थान में 15वीं विधानसभा के लिए मतदान शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया . राज्य की कुल 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

राजस्थान में 15वीं विधानसभा के लिए मतदान शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया . राज्य की कुल 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. राज्य में कुल मिलाकर 4,74,37,761 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे . इनमें 2,47,22,365 पुरुष व 2,27,15,396 महिला मतदाता हैं. इनमें से पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 20,20,156 हैं. 

राजस्थान में अपने राजनीतिक भाग्य को आजमाने उतरे कुछ प्रमुख चेहरों में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन से, कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट टोंक से व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा से चुनाव मैदान में हैं.

वहीं तेलंगाना में 2.80 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं. चुनाव के लिए 32,815 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं . मतदान सुगम तरीके से संपन्न कराने के लिए 1.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

4.05 PM- काग्रेंस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा , मोदी जी मोहम्मद बिन तुगलक की तरह व्यवहार करते और अजय सिंह बिष्ट (योगी आदित्यनाथ) औरंगजेब की तरह. इस देश में तालीबानी व्यवस्ता चलेगी या प्रजातंत्र चलेगा. 

3.30 PM  - चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 3 बजे तक राजस्थान में कुल 59.43 फीसदी और तेलंगाना में 56.17 फीसदी वोटिंग 

2. 30 PM - तेलंगाना विधानसभा चुनाव: चुनाव आयोग के अनुसार ,  दोपहर 1 बजे तक कुल 49.15 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है.

01.07 PM -  राजस्थान विधानसभा चुनाव: गहलोत ने डाला अपना वोट .

12.45 PM- तेलंगाना विधानसभा चुनाव : हैदराबाद के फिल्म नगर कल्चरल सेंटर के बूथ पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपना वोट डाला.

12. 20 PM - राजस्थान विधानसभा चुनाव - जयपुर के किशनपुरा के पोलिंग बूथ पर 105 साल की एक वद्धा शाझा वोट डालने पहुंचीं. पोलिंग बूथ पर वीलचेयर की सुविधा नहीं होने की वजह से गोद में उठाकर वोट डालने के लिए ले जाया गया.  

 11.40 PM - हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी ने डाला वोट

11.20 : तेलंगाना विधानसभा चुनाव - केटी रामा राव ने हैदराबाद के जुबली हिल्स में डाला अपना वोट  

10 . 56 AM - राजस्थान के जालोर के अहोर विधानसभा के पोलिंग बूथ संख्या 253 और 254 पर ईवीएम में खराबी आ गई है, जिसके बाद वोटर्स वहां हंगामा कर रहे हैं.

10.  50 AM- तेलंगाना विधानसभा चुनाव LIVE : चुनाव आयोग के अनुसार , सुबह 11 बजे तक कुल 23.04 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है.

10 . 45 AM- राजस्थान के जयपुर, कोटा, बाड़मेर, रावतसर और झुंझनू समेत कई अन्य जिलों में करीब 30 ईवीएम और वीवीपैट मशीनें खराब होने की खबरें हैं . .

10.26 AM - तेलंगाना विधानसभा चुनाव: राज्य में सुबह 9:30 बजे तक 10.15 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई.

10 . 12 Am : राजस्थान विधानसभा चुनाव: कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के सरदारपुर निर्वाचन क्षेत्र में बूथ नंबर 106 पर वोट डाला. .

8.10 AM : PM मोदी ने की मतदान करने की अपील.

 

राज्य की रामगढ़ विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का निधन होने के कारण वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया.

 

बता दें तेलंगाना विधानसभा चुनाव अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ होना था, लेकिन राज्य कैबिनेट की सिफारिश के मुताबिक छह सितंबर को विधानसभा भंग कर दी गई थी .

Advertisement

Published December 7th, 2018 at 11:13 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo