Advertisement

Updated April 16th, 2019 at 13:41 IST

गठबंधन पर आप और कांग्रेस में जारी नूराकुश्ती के बीच कुमार विश्वास का ट्वीट- 'बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से “आप” निकले..!'

आम आदमी पार्टी से दूरियां बनाने के बाद कुमार विश्वास के विरोधी सुर अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम के लिए लगातार मुश्किल का सबब बन गए हैं।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

आम आदमी पार्टी से दूरियां बनाने के बाद कुमार विश्वास के विरोधी सुर अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम के लिए लगातार मुश्किल का सबब बन गए हैं। दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन के लिए चल रही नूराकुश्ती के बीच अब कुमार विश्वास ने कूद पड़े हैं और उन्होंने लगातर ट्विट करते हुए आप पार्टी पर निशाना साधा है।

कुमार ने 17 सदी के मशहूर शायर मिर्जा का गालिब के एक शाय़री का सहारा लेते हुए लिखा कि निकलना खुल्द से आदम का सुनते आए थे लेकिन, बडे बेआबरू होकर तेरे कूचे से “आप” निकले..!  

यहीं नहीं उन्होंने अगले ट्वीट में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर इशारों में ट्वीट किया। कुमार ने दो ट्वीट में लिखा कि इसमें बस “U Turn” पढ़ने और समझने लायक़ है। “तिनके” को “डूबते” का सहारा ?

बता दें, पिछले कुछ दिनों से आप और कांग्रेस में दिल्ली गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी। लेकिन राहुल गांधी और अरविंद केजरीवल के आरोप प्रत्यारोप के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि शायद ही दोनों पार्टी में गठबंधन के लिए आम सहमति बने।

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि 'दिल्ली में कांग्रेस और आप गठबंधन का मतलब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार होगी। यह सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस आप को दिल्ली की 4 सीटें देने के लिए तैयार है। लेकिन इसके लिए केजरीवाल जी ने दूसरा यूटर्न ले लिया। अभी भी गठबंधन के लिए हमारे दरवाजे अभी भी खुले हुए हैं लेकिन समय निकल रहा है ।' 

जिस पर अरविदं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कजेरीवाल ने ट्वीट कर लिखा ''कौन सा U-टर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी. आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है।मुझे दुःख है आप बयान बाज़ी कर रहे हैं...आज देश को मोदी-शाह के ख़तरे से बचाना अहं है।दुर्भाग्य कि आप UP और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बाँट कर मोदी जी की मदद कर रहे हैं '' 

Advertisement

Published April 16th, 2019 at 13:31 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo