Advertisement

Updated March 23rd, 2023 at 22:20 IST

Karnataka: विधानसभा चुनावों से पहले सोना, गिफ्ट और बेहिसाब नकदी बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो लोगों के साथ 9 किलो से ज्यादा गोल्ड बरामद किया, जिसकी कीमत 2.30 करोड़ रुपए से अधिक है।

Reported by: Deepak Gupta
Image: Karnataka police seize cash and gold (Republic)
Image: Karnataka police seize cash and gold (Republic) | Image:self
Advertisement

Karnataka News: कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। राज्य में मुफ्त उपहारों का चलन बढ़ रहा है, ऐसे में राज्य पुलिस ने चिक्कमगलुरु, बेलगावी, कालाबुरागी और गदग से कैश, गिफ्ट और सोना जब्त किया है। कर्नाटक पुलिस ने लगभग 11 से 13 जिलों में छापे मारे और कथित रूप से 10 से 12 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश, गिफ्ट और सोना जब्त किया है।

चिक्कमगलुर पुलिस की एक टीम एसपी हुमा प्रशांत के नेतृत्व में छापेमारी करने गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो लोगों के साथ 9 किलो से ज्यादा गोल्ड बरामद किया, जिसकी कीमत 2.30 करोड़ रुपए से अधिक है। पुलिस अधिकारियों ने 5 से 7 लाख रुपए की नकदी भी जब्त की है। 

पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में मुख्य आरोपियों में एक का नाम मुश्तफा यूसुफ है। मुश्तफा यूसुफ के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस यह भी देख रही है कि क्या कर्नाटक में उनके और किसी राजनीतिक दल के साथ किसी तरह के कोई संबंध तो नहीं है। पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है। 

गडग में पुलिस ने 15 लाख कैश जब्त किया

कर्नाटक के गडग में पुलिस ने एक गाड़ी से 15 लाख रुपए जब्त किए और ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है। बाद में पता चला कि जब्त की गई रकम एक कारोबारी की है और अब उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस भी दर्ज कराया गया है।

कलबुर्गी में साड़ी और नकदी से लदा ट्रक जब्त

कर्नाटक के कलबुर्गी में जेवरगी चेकपोस्ट पर कैश के साथ साड़ियो से लदा एक ट्रक मिला। साड़ियों में लिपटी कई लोगों की तस्वीरें थीं लेकिन वे किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ी नहीं थीं। 

कालाबुरगी के डिप्टी कमिश्नर यशवंत गरुकर ने बताया- “कालाबुरगी जिले में चेकपोस्टों पर लगभग 1.90 करोड़ रुपये कैश जब्त किया गया है, जिसमें 1.40 करोड़ रुपए किन्नी सड़क चेकपोस्ट पर और 50 लाख रुपये जेवारगी चेकपोस्ट पर जब्त किए गए। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले कालाबुरगी जिला प्रशासन ने 42 चेक पोस्ट बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election: ‘कर्नाटक में एक बार फिर बनेगी BJP सरकार’, रैली में बोले CM बोम्मई

कर्नाटक के बीजेपी नेता प्रकाश एस ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए कहा- वह राज्य पुलिस की कार्यवाई का स्वागत किया। उन्होंने कहा- “पुलिस जो भी अवैध गिफ्त जब्त कर रही है। यह लंबे समय से चल रहा था और अब पुलिस जागी है। जहां ये चीजें रखी हैं वहां छापेमारी कर उन्हें जब्त कर रही है।”

Advertisement

Published March 23rd, 2023 at 22:20 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo