Advertisement

Updated October 27th, 2020 at 09:31 IST

JDU ने चिराग पासवान को बताया ‘जमूरा’, कहा- ‘बॉलीवुड की तरह राजनीति में भी होंगे फ्लॉप’

जदयू नेता संजय झा ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान पर उनकी ‘नीतीश जेल जाएंगे’ टिप्पणी के लिए निशाना साधा और उन्हें ‘जमूरा’ बुलाया।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

जदयू नेता संजय झा ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान पर उनकी ‘नीतीश जेल जाएंगे’ टिप्पणी के लिए निशाना साधा और उन्हें ‘जमूरा’ बुलाया है। उन्होंने दावा किया कि ‘जैसे वे बॉलीवुड में असफल रहे, वैसे ही वह राजनीति में भी असफल साबित होंगे’। आगे उन्होंने जदयू के खिलाफ चिराग की लड़ाई में पूर्व जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की भूमिका पर भी तंज कसा और कहा कि ‘वह किसी और की धुन पर नाच रहे हैं’। उन्होंने कहा कि यह पता करना आसान है कि 'मदारी' कौन है। 

यह याद करते हुए कि चिराग ने अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ एक फिल्म में अभिनय किया था, झा ने मणिकर्णिका अभिनेत्री की तारीफ की, जबकि पासवान को अपने पिता की मजबूत पृष्ठभूमि होने के बाद भी फ्लॉप होने के लिए जमकर लताड़ा। साथ ही उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का भी नाम लिया और कहा कि उन्होंने बिना किसी पारिवारिक समर्थन के अपना नाम बनाया था। झा ने दावा किया कि ‘चिराग राजनीति में भी फ्लॉप होंगे जैसे वे बॉलीवुड में फ्लॉप थे।’

‘नीतीश जाएंगे जेल’: चिराग पासवान

चिराग पासवान ने बक्सर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘बिहार में भाजपा-लोजपा की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार को जेल भेजा जाएगा।’ 

उनके मुताबिक, “मैं आप लोगों से वादा कर रहा हूं कि 'सात निश्चय योजनाओं' में जो भ्रष्टाचार हुआ है। अगर लोजपाकी सरकार बनती है तो फिर चाहे सीएम हो या फिर कोई और भ्रष्टाचार करने वालों को जेल भेजा जाएगा।”

क्या लोजपा के एनडीए से अलग होने के पीछे प्रशांत किशोर हैं मास्टरमांइड?

एनडीए से अलग होने के बाद, लोजपा लगातार प्रचार के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है और राजधानी पटना में ऐसी अफवाहें हैं कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर, स्वर्गीय रामविलास पासवान के बेटे चिराग के पीछे खड़े हैं।

हालांकि, सभी दावों को खारिज करते हुए लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि ‘उनकी पार्टी 20 साल पुरानी है और किसी की मदद के बिना चुनाव जीतने में सक्षम है।’ सीएम नीतीश कुमार पर इन अफवाहों का दोष मढ़ते हुए चिराग ने कहा कि ‘नीतीश डरे हुए हैं।’ 

बता दें कि 4 अक्टूबर को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में LJP-BJP सरकार के लिए प्रस्ताव पारित करते हुए फैसला किया कि वे CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव नहीं लड़ेगी। 

Advertisement

Published October 27th, 2020 at 09:26 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo