Advertisement

Updated July 9th, 2020 at 11:09 IST

भारतीय सेना ने जवानों को Facebook समेत 89 ऐप्स डिलीट करने को कहा: रिपोर्ट

लिस्ट में फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, PUBG, ज़ूम, डेली हंट, टिंडर, Truecaller, क्लैश ऑफ किंग्स, क्लब फैक्ट्री, टम्बलर, रेडिट जैसे अन्य ऐप्स शामिल हैं।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

गलवान में भारत-चीन के बीच हुई झड़प के बाद देश में केंद्र सरकार की तरफ से चीन के खिलाफ 'डिजिटल स्ट्राइक' करते हुए 59 चीनी एप्स पर बैन लगा दिया गया है। बता दें, चीनी एप्स नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। वही अब न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने अपने जवानों से चीन समेत अन्य देशों के करीब 89 एप्स को अपने फोन से डिलीट करने के लिए कहा है। जिसमें पॉपुलर एप- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्रू-कॉलर, टिक-टॉक भी शामिल है। सेना के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इन एप्स पर बैन लगाने का मकसद सूचनाएं चोरी ना हो सकें इसलिए उठाया गया है।

लिस्ट में फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, PUBG, ज़ूम, डेली हंट, टिंडर, Truecaller, क्लैश ऑफ किंग्स, क्लब फैक्ट्री, टम्बलर, रेडिट जैसे अन्य ऐप्स शामिल हैं।


इन सभी ऐप्स में प्राइवेसी पॉलिसी और डाटा सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इसी लिए इनपर प्रतिबंध लगाने की बात सामने आई है। आपको बता दें, इनमें से कई एप्स पहले से ही भारत में बैन है। 

इससे पहले भारत सरकार ने चीन के 59 ऐप्स को बैन कर दिया था। केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए चीन के 59 मोबाइल ऐप को भारत में प्रतिबंध (BAN) लगा दिया है। जिसमें सबसे लोकप्रिय ऐप टिक-टॉक (TikTok ), UC Browser, ShareIt भी शामिल है। 

इसे भी पढ़ें:  मिल गया TikTok का तोड़, इन Apps से नहीं खलेगी बैन की कमी, यहां देखें पूरी लिस्ट

खुफिया एजेंसियों के इनपुट ने संकेत दिए थे कि इन ऐप के जरिए किसी व्यक्ति के निजी जानकारियों को चुराया जा सकता है। ये ऐप्स यूजर की प्राइवेसी का भी घोर उल्लंघन करते हैं। बता दें, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 69A सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत इसे लागू करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने (Procedure and Safeguards for Blocking of Access of Information by Public) नियम 2009 के तहत 59 ऐप पर प्रतिबंध लगाया है।
 

Advertisement

Published July 9th, 2020 at 11:09 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo