Advertisement

Updated April 23rd, 2019 at 12:38 IST

Lok Sabha Elections 2019 LIVE: तीसरे चरण की 116 सीटों पर मतदान आज, अमित शाह, राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों की किस्तम दांव पर

तीसरे चरण में 15 राज्यों की 116 सीटों पर चुनाव होना है, जिसमें यूपी की 10, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की सात, गुजरात की सभी 26 सीटों पर मतदान होगा

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

लोकसभा के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को देशभर में 116 सीटों पर मतदान शुरू हो गया, जिसमें गुजरात और केरल की सभी सीटें शामिल हैं।  सात चरणों में से सबसे बड़े इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।

इस चरण में जिन 14 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 116 सीटों में मतदान हो रहा है, 2014 चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने उनमें से 66 सीटें जीती थीं। वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने 27 पर जीत हासिल की थी। बाकी सीटें अन्य विपक्षी दलों और निर्दलियों के खातों में गयी थीं। इस चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में 14-14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो और दादर नगर हवेली, दमन दीव तथा त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं।

यहां देखें LIVE UPDATE

UPDATE AT 12:16 PM

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बहुत कुछ दिया है। युवाओं को मोदी की जरूरत है। अगले पांच साल तक हमें उसकी और जरूरत है। मैं बोलने के बजाय काम करूंगा"- सनी देओल

हम सभी जानते हैं, आपने मुझे जिस तरह से पेश किया है, उसने मुझे एक ताकत दी है। जैसे मेरे पिता अटल जी के साथ थे, वैसे मैं मोदी जी के साथ जुड़ने आया हूं।- सनी देओल

UPDATE AT 12:12 PM

आज एक प्रकार से कई सालों का पारिवारिक संबंध राजनीतिक संबंध बनने जा रहा है- पीयूष गोयल

UPDATE AT 12:08 PM

"सनी देओल इतने महान नायक हैं, मैं पार्टी में उनका स्वागत करके बहुत खुश हूं"- निर्मला सीतारमण, बीजेपी

UPDATE AT 12:04 PM

जब मैंने सनी देओल के बीजेपी में शामिल होने की बात सुनी तो मेरे मन में फिल्म 'बॉर्डर' का ख्याल आया। - निर्मला सीतारमण, बीजेपी

UPDATE AT 12:01 PM

निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता सनी देओल

UPDATE AT 11:55 AM

अखिलेश यादव ने कहा- पूरे भारत में ईवीएम खराब, BJP को जा रहा है वोट

UPDATE AT 11:45 AM

दिल्ली में बीजेपी ऑफिस पहुंचे अभिनेता सनी देओल, थोड़ी देर में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

UPDATE AT 11:38 AM

 

  • मैनें अपना वोट दिया है स्वतंत्र भारत के अंदर, हर गुजराती को अपील करता हूं वोट करें। चौकीदार ढूंढ़ना होगा तो नेपाल चला जाउंगा।-मुझे पीएम चाहिए चौकीदार नहीं- हार्दिक पटेल

UPDATE AT 11:38 AM

  • बीजेपी में शामिल होंगे अभिनेता सनी देओल, तीन दिन पहले अमित शाह से की थी मुलाकात

UPDATE AT 11:15 AM

  • आजम खान के बेटे का अब्दुल्ला आजम खान के आरोपों पर बोले जिला अधिकारी- 'सभी EVM ठीक से काम कर रही हैं।'

UPDATE AT 11:01 AM

  • पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने अपने रोड शो के दौरान कहा कि मैं देश और समाज के लिए कुछ करना चाहता हूं।

UPDATE AT 10:49 AM

  • आजम खान के बेटे का अब्दुल्ला आजम खान का बड़ा आरोप- 'वोटर ID होने पर भी हमें वोट नहीं करने दिया जा रहा'

UPDATE AT 10:40 AM

  • पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा, बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत की खबर

UPDATE AT 10:25 AM

 

  • पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने नामांकन से पहले किया हवन
 

UPDATE AT 10:03 AM

  • पीएम मोदी की मां हीराबेन मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंची

UPDATE AT 09:49 AM

  • मैनपुरी के सैफई में एक मतदान केंद्र पर मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभय सिंह यादव ने किया मतदान

UPDATE AT 09:35 AM

  • मैं मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और इस चुनाव का हिस्सा बनें। आपका वोट इस राष्ट्र की समृद्धि, प्रगति और वृद्धि में मदद कर सकता है- अमित शाह

UPDATE AT 09:30 AM

  • अहमदाबाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने डाला वोट
 

UPDATE AT 09:15 AM

  • जनता की सभी वर्गों को मेरे पर भरोसा है, मैं सभी धर्म को लोगों को लेकर साथ चलती हूं- जयाप्रदा, बीजेपी नेता

UPDATE AT 09:00 AM

  • नरेन्द्र भाई को पुन पीएम बनाने के लिए जनता तैयार बैठी है, इस बार सुनामी होगा और 26 सीटें जीतेगें- विजय रूपाणी, सीएम, गुजरात

UPDATE AT 08:43 AM

  • आतंकवाद का शस्त्र IED होता है और लोकतंत्र का शस्त्र वोटर आई कार्ड होता है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

UPDATE AT 08:38 AM

  • आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है, मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे अपने गृह राज्य गुजरात में अपना कर्तव्य पूरा करने का अवसर मिला। जैसे कुंभ में पवित्र स्नान के बाद आप पवित्र महसूस करते हैं, वैसे ही लोकतंत्र के इस त्योहार में वोट डालने के बाद शुद्ध महसूस होता है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

UPDATE AT 08:35 AM

  • गांधीनगर में मतदान करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पूछा, 'आप सब ठीक हैं?'

UPDATE AT 08:27 AM

  • अहमदाबाद के रानिप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाला वोट, देखिए तस्वीरें

UPDATE AT 08:22 AM

  • अहमदाबाद के रानिप में मतदान करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह के परिवार से की मुलाकात

UPDATE AT 08:15 AM

  • महाराष्ट्र: पुणे के मयूर कॉलोनी में 93 वर्षीय प्रभाकर भिडे और 88 वर्षीय सुशीला भिडे ने एक मतदान केंद्र पर किया मतदान

UPDATE AT 08:01 AM

  • देखिए, अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन से मुलाकत की तस्वीरें

UPDATE AT 7:55 AM

  • अहमदाबाद में मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब रानिप में पोलिंग बूथ में मतदान करने जा रहे हैं...

UPDATE AT 7:35 AM

  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मतदाताओं से भारी संख्या में वोट देने की अपील की।  उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'गत 5 वर्षों में हमने देखा कि देश में जब एक मजबूत और निर्णायक सरकार होती है तो किस तरह भारत का तिरंगा विकास के नये मापदंड स्थापित कर पूरे विश्व में लहराता है. तीसरे चरण के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट देश की सुरक्षा, गौरव और सम्मान का आधार है."

UPDATE AT 7:29AM

  • अहमदाबाद में मां हीराबेन से मिलने के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, थोड़ी देर में करेंगे मतदान

UPDATE AT 7:15AM

  • मैनपुरी में समाजवादी नेता रामगोपाल यादव ने डाला वोट, महागठबंधन की बड़ी जीत का किया दावा

UPDATE AT 7:00AM

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की भारी संख्या में मतदान करने की अपील, थोड़ी देर में अहमदाबाद में डालेंगे वोट। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आज 2019 के लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आप लोग रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। आपका वोट अनमोल है जो आने वाले सालों में हमारे राष्ट्र को दिशा और आकार देगा, मैं थोड़ी देर बाद अहमदाबाद में मतदान करूंगा।

UPDATE AT 6:50

  • चंद मिनटों में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए शुरू होगा मतदान
 

भारत में लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहा है। 11 अप्रैल को 91 और 18 अप्रैल को 96 सीटों पर मतदान हो चुका है। मतगणना 23 मई को होगी।

Advertisement

Published April 23rd, 2019 at 06:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo