Advertisement

Updated December 11th, 2018 at 07:24 IST

अगर मिजोरम गया तो नॉर्थ इस्ट से पूरी तरह बाहर हो जाएगी कांग्रेस..

मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में आ जाएंगे. राज्य की 40 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. 

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

पांच राज्य में अपना दांव आजमाने वाले सियासतदानों की किस्मत की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी. और धीरे-धीरे पांच राज्यों में सत्ता पर हुकूमत करने वाली पार्टी का नाम साफ हो जाएगा. मिनट-दर-मिनट हर किसी के दिल की धड़कने तेज हो रही है. ऐसे में मिजोरम का ताज किसका होगा.. इसका फैसला आज होगा. मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में आ जाएंगे. राज्य की 40 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. 

सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी. उसके बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. मिजोरम के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के भी काउंटिग होनी है. मिजोरम विधानसभा चुनाव का पहला रुझान सुबह 10-11 बजे के बीच आने की उम्मीद है. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. बता दें, एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट यानी एमएनएफ सत्ता हासिल कर सकती है. हालांकि एमएनएफ और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है. 

मिजोरम पूर्वोत्‍तर भारत में कांग्रेस शासित एकमात्र राज्‍य है. पूर्वोत्‍तर के कई राज्‍यों में जिस तरह बीजेपी ने पिछले चुनावों में जीत का परचम लहराया है. इसे देखते हुए यहां भी किसी बड़े उलटफेर की बात कही जा रही है. लेकिन मतगणना के रुझान से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीद पर पानी फेंकती दिखाई दे रही है.

इतना ही नहीं पिछली साल ऐतिहासिक जीत का डंका बजाने वाली कांग्रेस भी इस बार पिछड़ती दिखाई दे रही है. काउंटिंग के रुझान के मुताबिक इस बार मिजोरम में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सत्ता से बाहर होती नज़र आ रही हैं

लेकिन मतगणना के अब तक की तस्वीर से ये साफ हो रहा है कि इस बार मसला उलझता दिखाई दे रहा है. यहां किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है. 

2013 के राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली थी. 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 34 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि MNFको बस 5 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. पिछले चुनाव में बीजेपी यहां खाता भी नहीं खोल पाई थी. लेकिन 2018 के चुनाव में उसने 39 उम्‍मीदवार मैदान में उतारे हैं. 

मिजोरम में भी बीजेपी की तुलना में कांग्रेस की स्थिति ज्यादा बेहतर लग रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि लोग एक बार फिर कांग्रेस पर भरोसा जता सकते हैं. लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे के मुताबिक यहां कोई भी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती दिखाई नहीं दे रही है. 

बता दें, मिजोरम में पिछले दो कार्यकाल से लल थनहावला प्रदेश के मुख्‍यमंत्री हैं और तीसरे कार्यकाल के लिए वो फिर से चुनावी मैदान में हैं. उन्‍होंने MNF और BJP के बीच साठगांठ का आरोप लगाया है. 

Advertisement

Published December 11th, 2018 at 07:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo