Advertisement

Updated April 7th, 2021 at 09:50 IST

हावड़ा: शाहनवाज हुसैन पर फेंके गए पत्थर; बीजेपी नेता ने TMC पर लगाया आरोप

शाहनवाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को दो पत्थर दिखा रहे हैं और कथित घटना के लिए TMC को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि जब वो पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार रात हावड़ा में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तब उन पर पत्थर फेंके गए। बता दें, बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज बंगाल में अपनी पार्टी के लिए कैंपेन करने पहुंचे थे।

शाहनवाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को दो पत्थर दिखा रहे हैं और कथित घटना के लिए TMC को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

हुसैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मुझ पर पत्थर फेंके, जब मैं मुजफ्फर चौक पर एक सभा को संबोधित कर रहा था।' बता दें, इस हमले में उन्हें गंभीर चोट नहीं पहुंची है। उन्होंने और BJP कार्यकर्ताओं ने घटना के बारे में पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में एक FIR दर्ज करने की बात कही है।

वहीं बीजेपी नेता ने अपनी सभा में लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की। बता दें, बंगाल में मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान था। शाम को शाहनवाज ने जनसभा में लोगों से कहा, 'असोल पोरीबर्तन' करके दिखाएगा पश्चिम बंगाल, जो डराने की कोशिश में हैं, वो डरने के लिए तैयार रहें। 2 मई पश्चिम बंगाल की जनता के लिए कुशासन, कट, कमीशन से मुक्ति की तारीख होगी।'

इस बार पश्चिम बंगाल में बीजेपी और TMC के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। वहीं राज्य में तीन चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है। बीजेपी ने दावा किया है कि तीनों ही चरणों में बीजेपी को काफी ज्यादा सीटें मिलेंगी।

वहीं बीजेपी राज्य में अपने संगठन को मजबूत करने के लिए साल 2019 के लोकसभा चुनाव के समय से ही लगी हुई थी। यही वजह है कि तमाम सर्वे में BJP अन्य पार्टियों पर भारी पड़ रही है। बंगाल में बीजेपी ने 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है। वहीं ममता बनर्जी की पार्टी के कई नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से TMC काफी कमजोर दिख रही है। वहीं ममता बनर्जी अपनी रैलियों में बीजेपी की हार और TMC की एक बार फिर से सरकार बनने का दावा कर रही हैं। बता दें, राज्य के चुनावी परिणाम 2 मई को आएंगे। वहीं देखने वाली बात होगी की राज्य की जनता इस बार परिवर्तन का नारा देने वाली पार्टी बीजेपी को चुनती है या फिर राज्य की वर्तमान सरकार तृणमूल को एक मौका और देती है। 
 

Advertisement

Published April 7th, 2021 at 09:50 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo