Advertisement

Updated April 18th, 2019 at 17:58 IST

Lok Sabha Elections 2019 LIVE: 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोटिंग शुरू, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

12 राज्यों की उन सीटों पर एक नजर डालते हैं जिन पर आज प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

लोकसभा चुनाव की सियासी जंग का आज दूसरा दंगल चल रहा है... 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान हो रहा है...आज कई जाने-माने चेहरों और दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है...मथुरा सीट से हेमामालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के राज बब्बर, जम्मू कश्मीर की उधमपुर सीट से  केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह, श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला, तमिलनाडु की शिवगंगा  सीट से पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम अपनी किस्मत आजमा रहे हैं....इस चरण में पहले 97 सीटों पर वोटिंग होनी थी...लेकिन तमिलनाडु के वेल्लोर और त्रिपुरा-ईस्ट सीट पर चुनाव टल गया है....

दूसरे चरण में तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, असम, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, प.बंगाल, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, पुडुचेरी आदि राज्यों में मतदान होना है।

चुनाव से जुड़ी हर अपडेट रिपब्लिक भारत पर LIVE :

UPDATE AT 04:30 PM

  • पश्चिम बंगाल में हुए हिंसा की शिकायत लोकर चुनाव आयोग पहुंची BJP

पश्चिम बंगाल में हुए हिंसा की शिकायत लोकर चुनाव आयोग पहुंची BJP

UPDATE AT 02:30 PM

  • BJP मुख्यालय में जूता फेंकने वाला कानपुर से, कानपुर के भार्गव अस्पताल पहुंचा रिपब्लिक भारत

UPDATE AT 02:10 PM

  • विवेक ओबेरॉय चुनाव आयोग पहुंचे, फिल्म को लेकर रखेंगे अपना पक्ष

UPDATE AT 01:45 PM

  • दिल्ली में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव पर फेंका गया जूता

UPDATE AT 01:25 PM

  • यूपी के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा का विपक्ष पर बड़ा हमला...साध्वी प्रज्ञा पर विपक्षी नेताओं के बयान पर किया पलटवार

UPDATE AT 01:02 PM

  • लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में 11 बजे तक मतदान प्रतिशत

UPDATE AT 12:57 PM

  • पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह रैली को संबोधित कर रहे हैं...

UPDATE AT 12:43 PM

  • यूपी के अमरोहा से बीजेपी सांसद कंवर सिंह तंवर का सनसनीखेज आरोप, 'बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग हो रही है'

UPDATE AT 12:33 PM

  • समाजवादी नेता आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी पर बीजेपी नेता जयाप्रदा का पलटवार, पूछा- क्या आजम की आंखों में स्कैनर लगा हुआ है?

UPDATE AT 12:25 PM

  • सुल्तानपुरी से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी नामांकन भर रही हैं

UPDATE AT 12:12 PM

  • मध्यप्रदेश में 'चौकीचार चोर है' विज्ञापन पर रोक, कांग्रेस को चुनाव आयोग का बड़ा झटका

UPDATE AT 12:12 PM

  • राहुल गांधी के 'सारे मोदी चोर हैं' वाले बयान पर बढ़ी मुश्किलें, सुशील मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

UPDATE AT 12:01 PM

  • बीजेपी नेता राजनाथ सिंह के खिलाफ समाजवादी नेता पूनम सिन्हा ने लखनऊ लोकसभा सीट से भरा नामांकन

UPDATE AT 11:42 AM

  • रिपब्लिक भारत की खबर का असर, आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में बुलंदशहर के बीजेपी प्रत्याशी भोला सिंह को किया नजरबंद

UPDATE AT 11:35 AM

  • उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों की 8 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक हुआ 24.31% मतदान।

UPDATE AT 11:25 AM

  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव थोड़ी देर में आज़मगढ़ सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अखिलेश के साथ बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा, संजय सेठ और आरएस कुशवाहा रहेंगे।

UPDATE AT 11:15 AM

  • पश्चिम बंगाल के रायगंज में वोटिंग के दौरान हंगामा, सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा

UPDATE AT 11:05 AM

  • पश्चिम बंगाल में सीपीएम उम्मीदवार मोहम्मद सलीम पर हमला, टीएमसी पर लगा हमले का आरोप

UPDATE AT 11:00 AM

  • देश भर में व ख़ासकर उत्तर प्रदेश के सर्वसमाज के मतदाताओं, युवाओं व महिलाओं से अपील है कि वे लोकसभा के लिए आज हो रहे दूसरे चरण के मतदान में भी वोट डालने के अपने संवैधानिक हक का भरपूर इस्तेमाल करें।- मायावती

UPDATE AT 10:50 AM

  • पश्चिम बंगाल के रायगंज में वोटिंग के दौरान हिंसा, बाइक सवार लोगों ने वोटरों को धमकाया

UPDATE AT 10:40 AM

  • उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीजेपी प्रत्याशी भोला सिंह ने सारेआम किया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर जाकर किया बीजेपी का प्रचार

UPDATE AT 10:30 AM

  • मतदान करने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा,'मैं मीडिया को धन्यवाद देता हूं, कि आपने चुनावों को ठीक से कवर किया।'

UPDATE AT 10:20 AM

नामांकन करने से पहले कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णन ने मनकामेश्वर मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना की

UPDATE AT 10:10 AM

सुल्तानपुरी से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी नामांकन करने जा रही है

UPDATE AT 09:55 AM

  • लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

UPDATE AT 09:50 AM

कर्नाटक चुनाव के नतीजों का राष्ट्रीय पार्टियों में बड़ा असर पड़ेगा। जद (एस) के साथ सभी दल भाजपा को हराएंगे।- कुमारस्वामी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री

UPDATE AT 09:40 AM

  • बुलंदशहर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया, '43 जगह ईवीएम खराब होने की सूचना अब तक मिली है उनको सही करा दिया गया है एक ईवीएम खराब की सूचना अभी-अभी प्राप्त हो रही है'

UPDATE AT 09:35 AM

  • नरेंद्र मोदी जी नक़ली पिछड़े है... जन्म से लेकर 55 वर्ष तक वो अगड़े थे... फिर एक दिन अचानक पिछड़े बन गए... सच्चा,अच्छा और असली जन्मजात पिछड़ा... कभी भी झूठा,बनावटी,मिलावटी,सजावटी और दिखावटी नहीं होता... पिछड़ों को बेवक़ूफ़ समझे हैं का गुजराती महोदय? क्या किए है पिछड़ों के लिए अगड़े महोदय?- तेजस्वी यादव,आरजेडी नेता

UPDATE AT 09:30 AM

  • 2019 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं - आप भी मतदान के बाद अपनी सेल्फी को #MyIndiaMyVote हैशटैग के साथ ट्वीट करें।

UPDATE AT 09:22 AM

  • कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी और उनकी पत्नी अनीता कुमारस्वामी ने किया मतदान

UPDATE AT 09:15 AM

  • उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी रिपब्लिक भारत पर #LIVE

UPDATE AT 09:08 AM

  • बिहार के कटिहार में पोलिंग बूथ के पास दिखे कांग्रेस के झंडे, चुनाव आचार सहिंता के उल्लंघन का लगा आरोप

UPDATE AT 09:02 AM

  • लखनऊ के वोट पर उनका नाम, जिन्होंने किया लखनऊ में काम- अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

UPDATE AT 08:55 AM

  • पुडुचेरी के उपराज्यपाल किरण बेदी ने अपना वोट डाला

UPDATE AT 08:49 AM

  • आज दूसरे चरण का मतदान है और बीजेपी व पीएम श्री मोदी उसी प्रकार से नरवस व घबराए लगते हैं जैसे पिछले लोकसभा चुनाव में हार के डर से कांग्रेस व्यथित व व्याकुल थी। इसकी असली वजह सर्वसमाज के गरीबों, मजदूरों, किसानों के साथ-साथ इनकी दलित, पिछड़ा व मुस्लिम विरोधी संकीर्ण सोच व कर्म है।- मायावती, अध्यक्ष, बसपा

UPDATE AT 08:45 AM

  • लाइन में लगकर पोलिंग बूथ के भीतर पहुंचे कमल हासन और श्रुति हासन

UPDATE AT 08:20 AM

  • शादी के बाद मतदान करने पहुंचे दूल्हा -दुल्हन

UPDATE AT 08:05 AM

  • तमिलनाडु के चेन्नई में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे कमल हासन और श्रुति हासन

UPDATE AT 07:55 AM

मायावती ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

  • अगर ऐसा ही भेदभाव व बीजेपी नेताओं के प्रति चुनाव आयोग की अनदेखी व गलत मेहरबानी जारी रहेगी तो फिर इस चुनाव का स्वतंत्र व निष्पक्ष होना असंभव है। इन मामलों मे जनता की बेचैनी का समाधान कैसे होगा? बीजेपी नेतृत्व आज भी वैसी ही मनमानी करने पर तुला है जैसा वह अबतक करता आया है, क्यों?
  • अगर ऐसा ही भेदभाव व बीजेपी नेताओं के प्रति चुनाव आयोग की अनदेखी व गलत मेहरबानी जारी रहेगी तो फिर इस चुनाव का स्वतंत्र व निष्पक्ष होना असंभव है। इन मामलों मे जनता की बेचैनी का समाधान कैसे होगा? बीजेपी नेतृत्व आज भी वैसी ही मनमानी करने पर तुला है जैसा वह अबतक करता आया है, क्यों?

UPDATE AT 07:35 AM

  • तमिलनाडु के शिवगंगा में मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम

UPDATE AT 07:30 AM

बेंगलुरू में मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

UPDATE AT 07:25 AM

  • लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने सोलापुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

UPDATE AT 07:19 AM

  • लोकसभा के दूसरे चरण की शुरूआत हो रही है, मुझे उम्मीद है कि जहां चुनाव हो रहे हैं वहां लोग वोट देकर लोकतंत्र को मजबूती देंगे, मैं आशा  करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा युवा पोलिंग बूथ पर जाकर वोट करेंगे- पीएम मोदी 

UPDATE AT 07:09 AM

 

  • महाराष्ट्र के सोलापुर में मतदान करने पहुंचे कांग्रेसी नेता सुशील कुमार शिंदे

UPDATE AT 07:00 AM

  • 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोटिंग शुरू, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

UPDATE AT 06:49 AM

  •  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बस थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान

लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान की दिलचस्प जानकारी

1. 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 95 सीटों पर मतदान हो रहा है।

2. करीब 15.80 करोड़ मतदाता 1,629 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

3. दूसरे चरण के मतदान के लिए 1.81 लाख मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

4. तमिलनाडु में एक सीट के अलावा सभी सीटों पर मतदान जारी है, जिसके लिए कुल 67,664 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। दूसरे चरण के मतदान में सबसे अधिक मतदान केन्द्र यहीं स्थापित किए गए हैं।

5. सबसे कम 970 मतदान केन्द्र पुडुचेरी में बनाए गए हैं।

6. चुनाव आयोग ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध नकदी के आरोपों के चलते वैल्लोर संसदीय क्षेत्र में पहले ही चुनाव रद्द कर दिया है। पुन: चुनाव के लिए किसी तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है।

7. कानून एवं व्यवस्था संबंधी मामलों के डर से, त्रिपुरा (पूर्व) में चुनाव 23 अप्रैल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

8. दूसरे चरण में 8,02,60,815 पुरुष, , 7,76,62,567 महिलाएं और 11,136 ट्रांस जेंडर मतदाता हैं।

इन बड़े दिग्गजों की किस्मत दांव पर

  • हेमा मालिनी- बीजेपी, मथुरा, यूपी
  • डॉ जितेन्द्र सिंह, बीजेपी, ऊधमपुर, जम्मू कश्मीर
  • डॉ फारुक अब्दुल्ला, नेशनल कॉफ्रेंस, श्रीनगर, जम्मू कश्मीर
  • अशोक चव्हाण, कांग्रेस, नांदेड़, महाराष्ट्र
  • सुशील कुमार शिंदे, कांग्रेस, सोलापुर, महाराष्ट्र
  • राज बब्बर, कांग्रेस, फतेहपुर सीकरी, यूपी
  • शाह तारिक अनवर,कांग्रेस, कटिहार, बिहार
  • एच डी देवेगौड़ा, जेडीएस, टुमकुर, कर्नाटक
  • एम वीरप्पा मोइली, कांग्रेस, चिक्कबल्लापुर, कर्नाटक
  • प्रीतम मुंडे, बीजेपी, बीड, महाराष्ट्र
  • तेजस्वी सूर्या, बीजेपी, बेंग्लुरू दक्षिण, कर्नाटक
  • सुष्मिता देव, कांग्रेस, सिलचर, असम
  • कार्ति चिदंबरम, कांग्रेस, शिवगंगा, तमिलनाडु
  • एम कनिमोझी, डीएमके, थुथूकुडी, तमिलनाडू
  • एसपी सिंह बघेल, बीजेपी, आगरा, यूपी

 

 

Advertisement

Published April 18th, 2019 at 06:44 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo