Advertisement

Updated November 17th, 2018 at 20:15 IST

जम्मू कश्मीर : पंचायत चुनाव के पहले चरण में उम्मीद से ज्यादा हुई वोटिंग

जम्मू कश्मीर में शनिवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ. पंचायत चुनाव में उम्मीद से कहीं ज्यादा वोटिंग देखने को मिली.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

जम्मू कश्मीर में शनिवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ. पंचायत चुनाव में उम्मीद से कहीं ज्यादा वोटिंग देखने को मिली. बता दें, पहले चरण के मतदान में कश्मीर घाटी के 6 जिलों, लद्दाख के दो जिलों और जम्मू क्षेत्र के 7 जिलों में लोगों ने वोट डाले. वोटिंग के आंकड़े हर किसी को हैरान कर देने वाला है. 

एक हफ्ते तक ये कयास लगाया जा रहा था कि वोटिंग में खासा गिरावट देखने को मिलेगी हालांकि ऐसा नहीं हुआ. जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. मतदान केंद्रों और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

जम्मू-कश्मीर के पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में कश्मीर घाटी में 43.5 फीसदी, लद्दाख मंडल में 65.3 फीसदी वोटिंग हुई है. जबकि जम्मू मंडल में 79.2 फीसदी मतदान हुआ. 

आकड़ों के मुताबिक...

काश्मीर घाटी मंडल कुल 43.5 फीसदी वोट पड़े

  • श्रीनगर - 21.8% वोट पड़े
  • बडगाम - 30.1% वोट पड़े
  • कुपवाड़ा - 71.9% वोट पड़े
  • बारामुल्ला - 69.1% वोट पड़े
  • बांदीपोरा - 55.7%  वोट पड़े
  • गंदरबाल - 11.9% वोट पड़े


लद्दाख मंडल में कुल 65.3 फीसदी वोट पड़े

  • लेह - 59.7% वोट पड़े
  • कारगिल - 70.9% वोट पड़े


जम्मू मंडल  में कुल 79.2 फीसदी वोट पड़े

  • किश्तवार - 74.1% वोट पड़े
  • राजौरी - 78.9% वोट पड़े
  • पुंछ - 78.7% वोट पड़े
  • उधमपुर - 83.6% वोट पड़े
  • डोडा - 80.8% वोट पड़े
  • कथुआ - 80% वोट पड़े
  • रामबन - 78.2% वोट पड़े


बता दें, कश्मीर घाटी के 6 जिलों, लद्दाख के दो जिलों और जम्मू क्षेत्र के 7 जिलों में लोगों ने वोट डाले है. पहले चरण के चुनाव में 536 सरपंच हलकों के लिए 427 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि 4,048 पंच वार्डों के लिए 5,951 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में 9 चरणों में पंचायत चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं. पहले चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान हो गया है. ये चुनाव 11 दिसंबर तक चलेंगे.

इस चुनाव के लिए 17 नवंबर के बाद 20 नवंबर, 24 नवंबर, 27 नवंबर, 29 नवंबर, 1 दिसंबर, 4 दिसंबर, 8 दिसंबर और 11 दिसंबर को मतदान किया जाएगा. इसके साथ ही जिस दिन चुनाव खत्म होंगे उसी दिन वोटों की गिनती भी शुरू हो जाएगी.

Advertisement

Published November 17th, 2018 at 20:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo