Advertisement

Updated May 4th, 2019 at 17:17 IST

नाकाम भाजपा दे रही मजबूत सरकार और आतंकवाद की दुहाई : अखिलेश

सपा अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवाद खत्म करने का दम भरने वाली सरकार वाराणसी में एक सिपाही से घबरा गयी।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा पर डर और नफरत फैलाकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस सरकार ने पांच साल जनता का काम नहीं किया वह अब वोट के लिए मजबूत सरकार और आतंकवाद की दुहाई दे रही है।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार छुट्टा जानवरों से जनता की हिफाजत नहीं कर पा रही है वह आतंकवाद से रक्षा कैसे करेगी।

अखिलेश ने बहराइच और बलरामपुर में सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैलियों में कहा कि आतंकवाद की बात कर रही भाजपा की कथित मजबूत सरकार ने दहशतगर्दी के खिलाफ आखिर क्या किया? हर दिन एक जवान शहीद हो रहा है और भाजपा के लोग सवाल पूछने वाले को राष्ट्र विरोधी कह डालते हैं।

उन्होंने कहा कि डर और नफरत फैलाकर वोट की जुगत लगा रही भाजपा ने पिछले पांच साल के दौरान जनता को सिर्फ छला है। अब जब चुनाव का वक्त आया है तो वह अपने पुराने वादों पर बात करने के बजाय मजबूत सरकार और आतंकवाद की दुहाई दे रही है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवाद खत्म करने का दम भरने वाली सरकार वाराणसी में एक सिपाही से घबरा गयी। भाजपा सरकार ने साजिश करके कागजों में कमी बताकर उस सिपाही को चुनाव नहीं लड़ने दिया। वह सिपाही तो सरकार से फौजियों को मिलने वाली पतली दाल, बासी रोटी, घटिया वर्दी और घटिया जूते मोज़े आदि से सम्बन्धित सवाल भर पूछना चाहता था लेकिन भाजपा वाले उसे नहीं सहन कर सके।

सपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना लगाते हुए कहा कि सपा और बसपा को ‘‘गुंडों’’ की पार्टी बताने वाले योगी पर खुद गंभीर धाराओं वाले आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अखिलेश ने बलरामपुर के रेहरा बाजार में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए छुट्टा पशुओं के मुद्दे पर भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से देश की रक्षा का दावा करने वाले भाजपा के लोग छुट्टा जानवरों तक से रक्षा नहीं कर पा रहे हैं। वे दहशतगर्दी से हिफाजत कैसे करेंगे।

उन्होंने तंज करते हुए कहा कि अगर छुट्टा घूम रहे सांड किसी को मारकर घायल करते हैं तो उसका मुकदमा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दर्ज होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने छुट्टा पशुओं की समस्या का समाधान करने की कोई ठोस पहल नहीं की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सपा—बसपा—रालोद गठबंधन को महामिलावटी कहे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर राजनीति में बडी मिलावट किसी ने की है तो वह भाजपा ने ही की है। भाजपा खुद 38 दलों से मिलकर सरकार चला रही है। सचाई यह है कि महागठबंधन ने उनकी नींद उड़ा दी है।
 

Advertisement

Published May 4th, 2019 at 17:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo