Advertisement

Updated October 24th, 2019 at 21:16 IST

हरियाणा- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों पर बोले पीएम मोदी- 'हम जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे'

पीएम ने कहा महाराष्ट्र में हमें गत चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिला था, हरियाणा में सिर्फ 2 सीटों का बहुमत था।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नजीजे आ गए हैं। महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के रुझान आ गए हैं जिनमें से 160 बीजेपी - शिवसना गठबंधन आगे चल रहा है। वहीं हरियाणा की बात करें तो बीजेपी 40 सीट और कांग्रेस 31 सीटों पर आगे है। यानी महाराष्ट्र में बीजेपी - शिवसेना की सरकार बनना बिल्कुल तय लग रहा है, लेकिन हरियाणा में  5 निर्दलिय विधायकों ने बीजेपी को सर्मथन दिया है। वहीं सूत्रों का कहना है कि बीजेपी यहां जेजेपी के समर्थन से सरकार बना सकती है।

दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे के बदा दिल्ली बीजेपी मुख्यलय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री सह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने  पूरे देश भर के बीजेपी कार्यकर्ता का हौंसला बढ़ाया। 

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ''मैं सबसे पहले दिवाली का आरंभ होने से पूर्व ही महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने भाजपा और हमारे साथियों के प्रति जो विश्वास जताया है, जो आशीर्वाद दिए हैं इसके लिए मैं उनका अंत:करण से अभिनंदन करता हूं, उनका साधुवाद करता हूं।''


उन्होंने कहा भाजपा महाराष्ट्र इकाई और भाजपा हरियाणा इकाई के सभी पदाधिकारी, सभी कार्यकर्ता, उन्होंने भी जनता का विश्वास जीतने में अथाह प्रयास किया, लोगों के आशीर्वाद प्राप्त किए, उनका भी बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं

पीएम ने कहा महाराष्ट्र में हमें गत चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिला था, हरियाणा में सिर्फ 2 सीटों का बहुमत था, इसके बावजूद भी दोनों मुख्यमंत्रियों ने सबको साथ लेकर दोनों राज्यों की जो सेवा की और अविरत कार्य करते रहे, ये उसी का परिणाम है कि उनपर जनता ने दोबारा अपना विश्वास जताया है

उन्होंने कहा हरियाणा अपने आप में एक अभूतपूर्व विजय है क्योंकि इन दिनों एक सरकार 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करके दोबारा जीतने की घटनाएं बहुत कम होती है और ऐसे वातावरण में दोबारा सबसे बड़े दल के रूप में विश्वास और आशीर्वाद प्राप्त करके आना बहुत बड़ी बात है

प्रधानमंत्री ने कहा  महाराष्ट्र में गत 50 वर्ष में एक भी मुख्यमंत्री लगातार पूरे 5 वर्ष तक सेवा नहीं कर पाया। 5 वर्ष तक मुख्यमंत्री के रूप में लगातार कार्य करने का काम 50 वर्ष बाद देवेंद्र जी ने किया।


उन्होंने कहा जो लोग हरियाणा की राजनीति जानते हैं उनको पता है कि किसी भी दल के साथ हमें समझौता अगर करना होता था तो ज्यादातर उन दलों की टर्म एंड कंडीशन पर कभी 5 तो कभी 10 सीटों पर और वो भी जो वो कहें उन सीटों पर लड़ना पड़ता था। 2014 के पहले तक ये हमारी स्थिति थी, वैसी स्थिति में से जिस प्रकार से हमारी नई टीम को पांच साल वो भी सिर्फ दो का बहुमत था।

पीएम मोदी ने कहा  इन सबके बावजूद पांच वर्ष काम करके फिर से आना हरियाणा के भाजपा को जितनी बधाई दें उतनी कम है। भाजपा और शिवसेना ने मिलकर के 5 साल तक महाराष्ट्र में स्थिर शासन दिया और इस बार भी इस गठबंधन को महाराष्ट्र की जनता ने विजयी बनाया।

Advertisement

Published October 24th, 2019 at 21:16 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo