Advertisement

Updated December 7th, 2018 at 20:49 IST

LIVE - लोकसभा चुनाव से पहले 5 राज्यों में किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा ?

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को 2019 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में वोट डाले जाने के बाद से ही सबकी नजर एग्जिट पोल पर है.  इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है. हालांकि चुनाव परिणामों का ऐलान 11 दिसंबर को होगा, पर रिपब्लिक भारत पर मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम चुनावी नतीजों का पूरा विश्लेषण यहां मिलेगा.

बता दें कि खास कर के हिंदी बेल्ट मध्य प्रदेश, राजस्थान और  छत्तीसगढ़ में मुकाबला सीधे तौर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच है . 

सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस का होगा राजतिलक, बीजेपी सत्ता से होगी बेदखल

7.30 PM -  राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता नवाब मलिक ने कहा - बीजेपी का 5-0 से होगा सफाया.  

7.15 PM- 'जन की बात' एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्टर.

6. 45 PM - पांच राज्यों के चुनाव में कौन करेगा 'मैदान फतेह'? जानें क्या कहते हैं एग्जिट पोल

6. 15 PM - एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तिसगढ़ में बीजेपी को 42, कांग्रेस को 43,  अन्य को 7 सीटें मिल सकती हैं.

06.08 PM - 'राजस्थान के बारे में कहा जाता है कि यहां हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन होती है. लेकिन क्या यह पेंडुलम बदल पाएगी, किसके सीर बंधेगा जीता का सेहरा. राजस्थान में ' जन की बात ' एक्जीट पोल के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस के बीच  कांटे की टक्टर है. यहां बीजेपी को 83-103 सीटें तो कांग्रेस को 81-101 सीटें में मिलने का प्रोजेक्शन है.

6.00 PM  - 'जन की बात' एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 108-128, कांग्रेस को 95-115 ,अन्य को 7 सीटें मिल सकती हैं.

5.45 PM - सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार  मध्य प्रदेश में बीजेपी को 90-106, कांग्रेस को 110-126 ,अन्य को 6-22 सीटें मिल सकती हैं.

 

 'जन की बात' एग्जिट पोल के अनुसार  मध्यप्रदेश में बीजेपी को सत्ता के करीब दिखाया है. 'जन की बात' मानें तो बीजेपी के हिस्से में  108 से लेकर 128 (118) सीट जाने का अनुमान है.  वहीं कांग्रेस को 95 से लेकर 115 (105) सीट पर बढ़त मिल सकती है.

गौरतलब है कि बीती 28 तरीख को राज्य में वोट डाले गए थे. 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के साल 2013 के चुनाव में मतदान का प्रतिशत 72.13 रहा था. वहीं  राज्य में इस बार 2899 उम्मीदार चुनाव मैदान में थे. इनमें से 1094 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. राज्य में 5.04 करोड़ मतदाता हैं. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिये पूरे राज्य में 65341 मतदान केन्द्र बनाये गये थे.

राज्य में शिवराज सिंह जहां चौथी बार मुख्यमंत्री पद पर बैठने का खब्ब देख रहे हैं, दूसरी ओर कांग्रेस भी अपना सूख खत्म कर राज्य में सत्ता का सूख पाने की आशा में है.

 

सी- वोटर के अनुसार मध्यप्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी को करारा झटका लग सका है. वहीं कांग्रेस को बड़ा फायदा होता दिख रहा है. सी- वोटर की माने तो  230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के खाते में जहां 98 सीटों पर बढ़त बनती दिख रही है, वहीं कांग्रेस को 118 पर जीत मिल सकती है. अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो सी- वोटर के हिसाब से बीजेपी को 41.1% वोट मिले. वहीं कांग्रेस को 42.3% वोट मिले.


 

राजस्थान में किसके सीर बंधेगा जीत का सेहरा . 

राजस्थान विधानसभा आज शाम 5 बजे मतदान खत्म हुआ . यहां कुल 200 सीटें हैं,  लेकिन चुनाव 199 सीटों के लिए हुए हैं,  याद दिला दें कि 2013 के चुनाव में बीजेपी को 163 सीटें मिलीं थी और वसुंधरा राजे सिंधिया को सीएम बनाया गया था . यहां कांग्रेस को बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा था और उन्हें केवल 21 सीटें मिली थीं. लेकिन इस बार राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस ने जमीन पर संघर्ष किया है और कांग्रेस नेताओं ने वोट डालने के बाद यह दावा कर रही है कि सत्ता परिवर्तन होगा. 

राजस्थान के बारे में कहा जाता है कि यहां हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन होती है. लेकिन क्या यह पेंडुलम बदल पाएगी, किसके सीर बंधेगा जीता का सेहरा. राजस्थान में ' जन की बात ' एक्जीट पोल के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस के बीच  कांटे की टक्टर है. यहां बीजेपी को 83-103 सीटें तो कांग्रेस को 81-101 सीटें में मिलने का प्रोजेक्शन है. 

Advertisement

Published December 7th, 2018 at 17:59 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo