Advertisement

Updated April 4th, 2019 at 08:22 IST

सियासी रणभूमि पर रैलियों का रैला: सभी पार्टियों ने सत्ता के महासंग्राम के लिए कसी कमर

चुनावी मौसम में सियासी दांव पेंच का सिलसिला तेज होता जा रहा है। हर कोई अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटा हुआ है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

चुनावी मौसम में सियासी दांव पेंच का सिलसिला तेज होता जा रहा है। हर कोई अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटा हुआ है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां और सियासतदान हुंकार भरने में जुटे हुए हैं और एक दूसरे पर हमलावर होने का दौर बदस्तूर जारी है।

देशभर में चुनावी संग्राम पूरे जोर पर है। चुनाव के नजदीक आते ही चुनाव प्रचार भी तेज होता जा रहा है। आज भी कई सियासी पार्टियां चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। देशभर में आज कई रैलियां होने वाली हैं।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। योगी उत्तराखंड में 2 और 2 रैली यूपी में करेंगे। 

वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज मिशन दक्षिण भारत पर हैं। अमित शाह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तीन चुनावी रैली करेंगे। अमित शाह आंध्र प्रदेश में रोड शो भी करेंगे।

इसके अलावा स्मृति ईरानी आज से दो दिन के अमेठी दौरे पर है अमेठी इस दौरान किसानों के साथ सभा करेंगी साथ ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी, वहीं अमेठी में हार के डर से भागे राहुल गांधी केरल के वायनाड से आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती आज दक्षिण के दौरे पर हैं मायावती आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में चुनावी रैली करेंगी।


किसकी कहां रैली ?

योगी आदित्यनाथ 

सुबह 11.30 बजे - काशीपुर,उत्तराखंड

दोपहर 1 बजे - हरिद्वार,उत्तराखंड 

दोपहर 2 बजे - मुजफ्फरनगर,यूपी 

दोपहर 3 बजे - बुलंदशहर,यूपी 


अमित शाह 

सुबह 11.45 बजे - करीमनगर, तेलंगाना  

दोपहर 1.30 बजे - वारंगल, तेलंगाना

दोपहर 3.30 बजे - गुंटुर, आंध्र प्रदेश  

शाम 6 बजे - विशाखापट्टनम (रोड शो)


योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े ग्यारह बजे उत्तराखंड के काशीपुर में रैली करेंगे। उसके बाद एक बजे योगी हरिद्वार में करेंगे रैली। इसके साथ ही वो दोपहर के करीब 2 बजे मुजफ्फरनगर में रैली करेंगे और फिर योगी तीन बजे बुलंदशहर में जनसभा करेंगे।

वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पौने बारह बजे तेलंगाना के करीमनगर में रैली करेंगे। उसके बाद डेढ़ बजे वारंगल में जनसभा करेंगे। दोपहर साढ़े तीन बजे अमित शाह आंध्र प्रदेश के गुंटुर में भी रैली करेंगे। इसके बाद विशाखापट्टनम में अमितशाह शाम 6 बजे रोड शो करेंगे।

Advertisement

Published April 4th, 2019 at 08:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo