Advertisement

Updated January 25th, 2022 at 21:46 IST

UP Elections: BJP के अमित मालवीय ने सपा प्रत्याशी पर लगाया हिंदुओं को धमकाने का आरोप; अखिलेश पर कसा तंज

भाजपा के IT सेल प्रमुख ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आदिल चौधरी ने यह कहकर हिंदुओं को धमकी दी है कि अगर सपा सत्ता में आई तो, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

Reported by: Priya Gandhi
Image: ANI, Twitter/@amitmalviya
Image: ANI, Twitter/@amitmalviya | Image:self
Advertisement

UP Elections: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सियासत (politics) काफी गर्माती हुई नजर आ रही है। हाल ही में भाजपा के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मेरठ दक्षिण से समाजवादी पार्टी (SP) के उम्मीदवार आदिल चौधरी ने यह कहकर हिंदुओं को धमकी दी है कि अगर सपा सत्ता में आई तो, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

मालवीय ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, “मेरठ दक्षिण से सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी ने हिंदुओं को दी धमकी, कहा हमारी सरकार आई तो छोड़ेंगे नहीं... चुनचुन कर बदला लिया जाएगा…क्या अखिलेश ने नाहिद हसन, आदिल चौधरी जैसे हिंदू विरोधी गुंडो को ही टिकट दिया है?”

समाजवादी पार्टी ने सोमवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि 159 नामों की लिस्ट में यह साफ हो गया है कि पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले वह आजमगढ़ के गोपालपुर निर्वाचन क्षेत्र या कन्नौज या संभल के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे थे।

हैरानी की बात यह है कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ वरिष्ठ नेता आजम खान का नाम भी लिस्ट में है, जो इस समय जमीन हथियाने, अतिक्रमण करने और फर्जी जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के आरोप में जेल में बंद हैं।

84 से अधिक मामलों में आरोपी आजम खान अभी भी जेल में है। इनमें से ज्यादातर मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है। समाजवादी पार्टी के नेता के बेटे अब्दुल्ला, जिन्हें 43 मामलों में बंद किया गया था, उसको हाल ही में जमानत दी गई है, जबकि आजम खान की पत्नी तंजीन को दिसंबर 2020 में जमानत दे दी गई है।

यूपी चुनाव 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव सात चरणों में शुरु होंगे। इनकी मतदान की तारिख 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च होगी। वहीं इन मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। साथ ही कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए 31 जनवरी तक सभी शारीरिक रैलियों और रोड शो पर रोक लगा दी गई है और मतदान का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें : UP Chunav 2022: सपा के विधायक BJP में हुए शामिल, कहा- सपा में जमीनी कार्यकर्ताओं के लिए 'नहीं कोई सम्मान'

Advertisement

Published January 25th, 2022 at 21:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo