Advertisement

Updated April 9th, 2021 at 22:56 IST

चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी की सुरक्षा में तैनात अधिकारी को हटाया

निर्वाचन आयोग ने ममता बनर्जी की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधीक्षक रैंक के एक अधिकारी को हटा दिया।

| Image:self

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधीक्षक रैंक के एक अधिकारी को शुक्रवार को हटा दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विशेष ड्यूटी (ओएसडी) पर तैनात अधिकारी अशोक चक्रवर्ती के खिलाफ यह कदम संभवत: उस "सुरक्षा चूक" के कारण उठाया गया है जिसके कारण पिछले महीने नंदीग्राम में ममता बनर्जी के पैर में चोट लगी थी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, "उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है।"

ममता बनर्जी को 10 मार्च को अपने निर्वाचन क्षेत्र नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोट लगी थी। उसके बाद से वह व्हीलचेयर के जरिए अपनी पार्टी का प्रचार कर रही हैं।

इससे पहले, चुनाव आयोग ने उस घटना के संबंध में ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को निलंबित कर दिया था।

चुनाव आयोग ने एक आदेश में, उग्रवाद रोधी बल के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह यादव को भी हावड़ा पुलिस से संबद्ध कर दिया है।

Published April 9th, 2021 at 22:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

23 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo