Advertisement

Updated April 15th, 2019 at 15:08 IST

चुनाव आयोग से सीएम योगी और मायवती पर की कार्रवाई, प्रचार पर लगाया बैन

चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार योगी आदित्यनाथ 16,17,18 अप्रैल को कोई प्रचार नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा मायवती 16, 17 अप्रैल को कोई चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के खिलाफ सख्त कदम उठाया है।  चुनाव आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ और मायावती के प्रचार करने पर रोक लगा दी है. चुनाव आयोग की ये रोक 16 अप्रैल से शुरू होगी। जो कि योगी आदित्यनाथ के लिए 72 घंटे और मायावती के लिए 48 घंटे तक लागू रहेगी।

चुनाव आयोग ने बैन के बाद योगी आदित्यनाथ और मायावती ना ही कोई रैली को संबोधित कर पाएंगी , और न ही  इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया को इंयरव्यू दे पाएंगें और ना ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर पाएंगे। चुनाव आयोग का एक्शन 16 अप्रैल सुबह 6 बजे से शुरु होगा।


चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार योगी आदित्यनाथ 16,17,18 अप्रैल को कोई प्रचार नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा मायवती 16, 17 अप्रैल को कोई चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी।

आपको बता दें देवबन्द की यह रैली  में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायवती ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए धर्म के आधार पर वोट देने की अपील की। मायावती ने मुस्लिम समाज से अपील की मुस्लिम महागठबंध को ही वोट दें। भावना में बहकर वोट ना बांटे मुस्लिम । 

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक रैली में मायावती पर हमला करते हुए कहा था कि अगर विपक्ष को अली पसंद है, तो हमें बजरंग बली पसंद हैं। दोनों नेताओं के इन बयानों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया था और दोनों नेताओं को हिदायत दी थी।

बता दें चुनाव आयोग के अनुसार राजनीतिक दल धर्म के आधार पर वोट नहीं मांग सकते। आचार सहिंता तोड़ने पर आयोग कार्रवाई भी कर सकता है। जरूरी होने पर आयोग मुकदमा दर्ज भी करा सकता है।

Advertisement

Published April 15th, 2019 at 15:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo