Advertisement

Updated November 28th, 2018 at 13:52 IST

दिग्विजय सिंह ने EVM पर उठाया सवाल, कहा- 'दुनियामें ऐसी कोई मशीननहीं जो हैक नहींहो सकती'

कमलनाथ ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि 'मुझे कई लोगों से जानकारी मिली है कि EVM ठीक तरह से काम नहीं कर रही है...

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार सुबह से ही वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान कई ऐसे इलाके हैं जहां से EVM मशीनों के खराब होने की बात सामने आई है. अब इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि 'मुझे कई लोगों से जानकारी मिली है कि EVM ठीक तरह से काम नहीं कर रही है. जिन इलाकों में EVM के खराब होने की बात सामने आ रही है वहां पर हम फिर से चुनाव कराने की मांग करते हैं.. और जिन मशीनों को बदला गया है वो भी ठीक तरह से काम नहीं कर रही हैं.'

बीजेपी पर बरसे कमलनाथ -

कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'बीजेपी चाहती है कि सभी मशीनें काम करना बंद कर दें.. उन्हें कोई परवाह नहीं है कि मशीनें इस तरह से खराब हो रही हैं.. लेकिन मशीनों के खराब होने से हमारे वोटों पर असर पड़ रहा है.'

वहीं दिग्विजय सिंह ने EVM पर एक बार फिर से सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि 'दुनिया में ऐसी कोई मशीन नहीं है जो हैक नहीं हो सकती.'

वहीं EVM को लेकर कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शिकायत की है. सिंधिया ने कहा है कि 'EVM को लेकर हमें कई शिकायतें मिल रही हैं..हमने इस बारे में चुनाव आयोग को भी लिखा है.. हमने कहा है कि जिन इलाकों में मशीनें खराब हैं उन इलाकों में देर तक वोटिंग कराई जाए..' सिंधिया ने कहा, मैं आपको कहना चाहता हूं कि 11 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी लोगों के आर्शीवाद से सरकार बनाएगी.

इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा था कि, 'हमारा लक्ष्य 200 का है और हम उसे प्राप्त कर लेंगे.'

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. तमाम सर्वे इस बार इन दोनों ही प्रमुख पाटियों के बीच कड़ी टक्कर होने की बात दिखा रहा है. मध्य प्रदेश में पिछले 15 सालों से बीजेपी की सरकार है. शिवराज सिंह चौहान राज्य के मुख्यमंत्री पद पर लगभग 15 सालों से बैठे हुए हैं.

Advertisement

Published November 28th, 2018 at 13:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Jailed Gangster Mukhtar Ansari Passes Away
1 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo