Advertisement

Updated April 4th, 2020 at 10:10 IST

दिल्ली सरकार ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, कोरोना से जुड़ी मिलेगी हर अपडेट

इस नंबर से जानकारी लेने के लिए आपको हेलो लिखकर भेजना होगा। हेलो लिखते ही जवाब में 9 सवालों का एक मेन्यू आ जाएगा। 

Reported by: Gaurav Srivastav
| Image:self
Advertisement

कोरोना लॉकडाउन के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसपर व्हाट्सएप मैसेज भेजकर दिल्ली सरकार की तैयारियों, कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी ले सकते हैं। यहां कोरोना से संभावित कई प्रश्नों के जवाब हैं। हेल्पलाइन का नंबर है- 8800007722

इस नंबर से जानकारी लेने के लिए आपको हेलो लिखकर भेजना होगा। हेलो लिखते ही जवाब में 9 सवालों का एक मेन्यू आ जाएगा। 

ये हैं वो 9 सवाल:-

1, कोविड-19 का लक्षण क्या है। चैट बॉक्स में 1 टाइप करते ही कोविड-19 के लक्षण के बारे में बताया जाएगा। 
बुखार, सांस लेने में दिक्कत, गला खराब होना, सूखी खांसी, नाक का बहना। इसके अलावा इस जवाब में ये भी लिखकर आएगा कोरोना वायरस किन के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदेह है।

2, अगर आपको कोरोना के लक्षण हैं तो क्या करें? इस सवाल के जवाब में आपको दिल्ली के सभी जिलो के अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर मिल जाएंगे, जिन पर कॉल करके आप मेडिकल सहायता ले सकते हैं।

3, खुद के कोरोना के संक्रमण से कैसे बचाएं? इसके जवाब में कोरोना से बचने के उपायों के साथ ही किस किसको फेस मास्क पहनने की जरूरत है उसके बारे में बताया गया है। साथ ही ये वायरस फैलता कैसे है इसकी भी जानकारी है। 

4, स्क्रीनिंग और टेस्टिंग कैसे-कहां कराएं? यहां जवाब लिखकर आएगा कि दिल्ली सरकार ने कोविड 19 के इलाज के लिए 5 अस्पताल बनाये हैं। राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, लोकनायक अस्पताल, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल, जीटीबी अस्पताल लेकिन इन अस्पतालों में लोग सीधे नहीं जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर (DSO) को फोन करना होगा। 

5, कोरोना की हेल्पलाइन नंबर क्या है? इसमें दिल्ली के 11 जिलों के हेल्पलाइन के साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की 24×7 हेल्पलाइन नंबर 1075 और 011-23978046 की जानकारी मिलेगी। 

6, 'हंगर रिलीफ' यानी कि आपको खाने पीने की दिक्कत आ रही है तो क्या करें? दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा है कि कोई भी भूखा ना रह जाए इसके लिए सभी नाइट शेल्टर और सरकारी स्कूलों समेत 2500 से ज्यादा लोकेशन पर दोपहर और रात के खाने का प्रबंध किया गया है। लंच का वक़्त दोपहर 12 से 3 और रात के खाने का वक़्त रोजाना शाम 6 से 9 रखा गया है। 

7, लॉकडाउन के दौरान जरूरी काम से बाहर जाने के लिए ई-पास कैसे लें? अगर आप अति आवश्यक सेवाओं जैसे- दूध, सब्जी, राशन, दवाओं, गैस के सप्लायर हैं या डॉक्टर हैं तो आप ई-पास ले सकते हैं। इसके लिए 1031 पर कॉल कर सकते हैं या इस लिंक पर जाकर ई-पास ले सकते हैं https://epass.jantasamvad.org/epass/relief/english/ 

8, कोरोना से जुड़े वो सवाल जो बार-बार पूछे जा रहे हैं। क्या एंटीबायोटिक खाने से कोरोना से बचाव होता है, इसके जवाब में नहीं लिखा है। क्या पालतू जानवरों से कोरोना संक्रमण होता है, जिसका जवाब नहीं में है। 

9, कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री राहत कोष में कैसे मदद कर सकता है? इस सवाल के जवाब में दिल्ली सरकार के पेमेंट का लिंक आ जायेगा। जो ये है- https://epayment.delhigovt.nic.in/lgcmrelief/Home.aspx
 

Advertisement

Published April 4th, 2020 at 10:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo